कौन है गैंगस्टर लाॅरेंस विश्नोई जिसका है दाऊद से भी बड़ा गैंग,700 से ज्यादा शूटर

Text Size:

नई दिल्ली/रिपोर्ट/रागिब अली…

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पंजाब के इस नए हाईटेक गैंगस्टर की कहानी, जो अपने वारदात के तरीकों के लिए मशहूर है। जिसका नाम है,लाॅरेंस विश्नोई 30 की उम्र में जिसके ऊपर हैं 50से ज्यादा मुकदमे, चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज से बीए एलएलबी का छात्र लाॅरैंस विश्नोई अपने छात्र जीवन में आम छात्रों की ही तरह पढ़ाई में लगा रहता था अचानक छात्र संघ के चुनाव में हिस्सा लेने के बाद जिसके ऊपर अपने विरोधी गुट से टकराव होने के पश्चात उस, गुट पर फायरिंग के आरोप में पहली एफआईआर दर्ज हुई बाद में उस गुट ने उसकी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी उस हत्या के बाद पंजाब के ही नामी एक गैंगस्टर जग्गु भगवानपुरवाला के साथ उसने अपराध की दुनिया में अपना पहला क़दम रखा।

बताया जाता है कि जग्गु भगवानपुरवाला इस दौर का सबसे अमीर गैंगस्टर है जिसके पास से 2करोड़ के हथियार पुलिस ने बरामद किए।और कहा जाता है कि अपराध की दुनिया के सारे दांव लॉरेंस बिश्नोई ने जग्गू भगवानपुरा वाला से ही सीखे हैं वह भी इस समय तिहाड़ जेल में बंद है।

सलमान खान को धमकी दे के आया सुर्खियों में

लारैंस विश्नोई ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में नाम आने से पहले सलमान खान को खुलेआम धमकी देकर सनसनी फैला दी थी।

अपनी वारदात करने के तरीके के लिए मशहूर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग मै 700 से अधिक शूटर हैं सूत्र कहते हैं कि वे कहीं भी कभी भी किसी भी पल वारदात को अंजाम दे सकते हैं लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने पंजाब राजस्थान हरियाणा हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई सारी वारदातें की है बताया जाता है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल से ही अपना गैंग ऑपरेट करता है या फिर उसका एक साथी गोल्डी बराड़ जो कि कनाडा में बताया जाता है वहां से अपराध को संचालित कर रहा है गोल्डी बराड़ के लिए भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है।

29 मई 2022 में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मशहूर सिंगर सिद्धू मुसेवाला की हत्या करने की जिम्मेदारी अपने ऊपर ली है।

जेल से मर्डर, व्हाट्स्एप से सुपारी, फेसबुक से कबूलनामा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का यह और गैंगस्टर बिल्कुल नया है उसके गैंग में ज्यादातर कम उम्र के नौजवान भर्ती हैं कोई भी वारदात करके उसको फेसबुक पर अपडेट करना इस गैंग का अंदाज है *सोशल साइट्स पर काफी मशहूर है*। यह तेवर देश के नामी मशहूर गैंगस्टर के हैं जो जेल के अंदर दीवार पर भगत सिंह की पोस्टर लगाता है। और अपने आप को भगत सिंह का भक्त बताता है। कहीं भी वे पुलिस कस्टडी में जाता है तो लगातार अपनी मूछों को ताव देता हुआ भी दिखाई देता है। मासूम सा दिखने वाला यह गैंगस्टर जिस के कारनामे बड़े सनसनी फैलाने वाले हैं। जो अभी पंजाब जेल में बंद है।

संपर्क करें
Call Now