आम आदमी पार्टी की पहचान अब राष्ट्रीय पार्टी के रूप में हो गई है गुजरात में मिले मतों के आधार पर आम आदमी पार्टी को देश का 9 वाँ राष्ट्रीय पार्टी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
शिक्षा और स्वास्थ्य राजनीति की करते-करते महज 10 सालों की छोटी पार्टी अब राष्ट्रीय पार्टी बन चुकी है। इसके लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने देशवासियों को बधाई दी, कार्यालयों में पोस्टर लगे अब आप है तैयार।
इसकी खुशी छत्तीसगढ़ के नवीन जिला एमसीबी के लोगों में भी देखने को मिली, कल मनेंद्रगढ़ में आप कार्यकर्ताओं ने रैली कर लोगों का आभार प्रकट किया।
रैली मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के नवीन जिला कार्यालय के सामने से निकल कर मनेंद्रगढ़ सिटी होते हुए झगड़ा खंड टैक्सी स्टैंड तक पहुंची, वहां से फिर रैली की वापसी मनेंद्रगढ़ सिटी के हृदय स्थल हजारी होटल के पास आकर थम गई। रैली में अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगे।
रैली में सम्मिलित होने वाले आप कार्यकर्ता दीपक डे,अमरजीत पटेल, भरत मिश्रा, रामप्रवेश साहू,राहुल गायकवाड़, राजेश मलतानी,संदीप यादव, नदीम, वसीम खान, इब्राहिम, इंदु चौधरी, पंकज सिन्हा आदि अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।
https://youtube.com/shorts/i2fkNpW7zwU?feature=share