एसपी बुरहानपुर के नेतृत्व में सायबर सेल ने दीपावली पर लौटाई 40 लोगों के चेहरों पर खुशियां। सायबर सेल ने पिछले छः माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 6 लाख रूपये की कीमत के 40 मोबाइल ट्रेस करके उनके मालिकों को लौटाए।
बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
एसपी बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में जिला सायबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में कार्यवाही करने के साथ-साथ गुम मोबाइलों को ट्रेस करने का कार्य भी कुशलता पूर्वक कर रही है। सायबर सेल ने पिछले छः माह की अवधि के दौरान गुम हुए करीबन 6 लाख कीमत के 40 मोबाइलों को ट्रेस किया है। ट्रेस किए गए मोबाइल उनके मालिकों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश द्वारा लौटाए गए। ट्रेस किए गए मोबाइलों में ₹10000 से लेकर ₹25000 तक के महंगे एंड्रॉयड मोबाइल शामिल है। मोबाइल फोन को ट्रेस करने में सायबर सेल बुरहानपुर के आरक्षक दुर्गेश पटेल, आर. सत्यपाल बोपचे, आर. ललित चौहान का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।