प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी जिला इकाई बुरहानपुर के तत्वाधान में 15 वा मुस्लिम मेधावी छात्र एवं प्रतिभा सम्मान समारोह हुवा संपन्न।

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

मध्य प्रदेश मुस्लिम एजुकेशनल सोसायटी बुरहानपुर एवं ऑल इंडिया उर्दू रावता कमेटी जिला इकाई बुरहानपुर के ईकाई के तत्वधान में 15 वा वार्षिक मुस्लिम मेघावी छात्र एवं प्रतिभा सम्मान समारोह मोमिन जमातखाना अंसार नगर बुरहानपुर में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष आरिफ़ अज़ीज़ की अध्यक्षता में एवं मध्यप्रदेश शासन की पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश भाजपा प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

संस्था कार्यक्रम में पूर्व परंपरा अनुसार महाराष्ट्र जलगांव की प्रख्यात शख्सियत एवं इकरा एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल करीम सालार साहब मुख्य वक्ता के रूप में थे। कार्यक्रम में समाजसेवी वाजिद इक़बाल, मसूद गोटे वाला, नज़ीर अंसारी, सी वी रमन यूनिवर्सिटी कैंपस खंडवा के डिप्टी रजिस्ट्रार लुकमान मसूद, डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज बुरहानपुर के संचालक काइद भाई सुरुरी, मेट्रो हॉस्पिटल बुरहानपुर के संचालक डॉक्टर सैयद नदीम, मोमिन जमात बुरहानपुर के अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, भाजपा नेता जगदीश कपूर मामा, मोमिन जमात बुरहानपुर के अधीन संचालित अयूब अंसारी स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर शकील अंसारी सहित अन्य गणमान्य जन मंचासीन उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं अभिभावकों एवं नगर के प्रबुद्ध गणमान्य जनों ने शिरकत की। संस्था के अध्यक्ष सैयद जूजर अली ने स्वागत भाषण दिया।

कार्यक्रम को पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस दीदी, वाजिद इक़बाल, नज़ीर अंसारी, जलगांव के अब्दुल कलीम सालार, अध्यक्ष आरिफ़ अज़ीज़, शाह परवेज़ सलामत सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया।

श्रीमती चिटनिस के शुभ हाथों से मोहम्मद कैफ पिता मोहम्मद वकार अंसारी को इस वर्ष नीट में सफलता मिलने पर और बुरहानपुर के प्रसिद्ध अधिवक्ता सलीम पटेल बहादारपुर की डॉक्टर बिटिया को राजीव गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में बी ए एम एस में मेरिट लिस्ट में आने पर सम्मानित किया गया।

वही जिले की दसवीं कक्षा में मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथियों के हाथों से सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई। बुरहानपुर के प्रख्यात उस्ताद शायर जमील असगर को उनकी उर्दू शायरी में 40 वर्षीय सेवाओं के लिए, बुरहानपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं पीएचडी धारक डॉक्टर ज़हीर अहमद, फैज़पुर ज़िला जलगांव के आर क्यू शेख,बुरहानपुर के मसूद मोहम्मद गोटे वाला, बुरहानपुर के इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रख्यात पत्रकार शारिक अख़्तर दुर्रानी और बुरहानपुर के उर्दू हिन्दी के वरिष्ठ पत्रकार इक़बाल अंसारी आईना को उर्दू पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए,बुरहानपुर के इतिहासकार मोहम्मद रफीक को फारूकी काल के 230 वर्षीय ऐतिहासिक लेखन की पुस्तक का प्रकाशन के लिए सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों में मसूद रियाज़, अता उल्ला ख़ान, आलम नशतरी,, हाजी फरीद चैंपियन, अज़हर अंसारी, सैयद अफसर अली, मजहर इस्लाम, इकबाल कौसैन और हिम्मत उल्ला मुक़ादम,,संस्था अध्यक्ष सैयद जुजर अली, शऊर आशना कमेटी की पूरी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भरपूर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन बुरहानपुर के प्रख्यात शायर शऊर आशना ने किया। आभार सैय्यद जूजर अली ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं,पालक गण एवं गणमान्य नागरिक जन उपस्थित थे।

संपर्क करें
Call Now