रिपोर्ट,नई दिल्ली/एस क़ादरी…
दिल्ली व एनसीआर के आसपास क्षेत्र में कल रात से लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है और लोगो को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है लगातार बारिश से लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है, और कई जगह सड़क भी धंसी है, मौसम विभाग के अनुसार अभी और 2 दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है, दिल्ली में सुबह 9:00 बजे तक 2 एमएम बारिश दर्ज की गई सबसे अधिक बारिश पालम क्षेत्र में 9 एमएम में दर्ज की गई, लेकिन इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली और तापमान में भी कमी आई है, अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम में सुधार के बावजूद प्रदूषण में बढ़ोतरी देखी गई हवा की गति 10-25 दर्ज की गई, अभी 2 दिन और बारिश होने की संभावना है जहां रूक रूक कर हल्की और तेज बारिश का अनुमान है। दिल्ली एनसीआर के इलाके में कल रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई जिससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिलती दिखाई दी।