नई दिल्ली रिपोर्ट, सैयद रागिब अली
उत्तर प्रदेश के सम्भल लोकसभा से वर्तमान सांसद रहे चर्चित एवं जन नेता जनाब डा बर्क साहब ने सोमवार रात को आखिरी सांस ली वह काफी समय से बीमार चल रहे थे,1974 में सम्भल से पहली बार जीत कर विधानसभा में पहुंचे और अंतिम दिन तक वह सम्भल लोकसभा से सांसद रहे।
डॉ शफीकु़र्रहमान बर्क साहब की मकबूलियत लागातार बनी रही।साफ सुथरी छवि के रूप में आज भी उनका कोई मुकाबला नहीं था उनके जनाजे में दूर दराज से भारी भीड़ पहुंची और राजकीय सम्मान से उनको अंतिम विदाई दी गई।
प्रशासन को व्यवस्था को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी 5 बार के सांसद ओर 4 बार के विधायक डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क साहब के प्रशंसक देश विदेशों में भी हर जगह हर तबके में है।
उन्होंने राममनोहर लोहिया के विचारों से लेकर उप प्रधानमंत्री चौधरी चरणसिंह के साथ कदम से कदम मिलाकर राजनीति की मुलायम सिंह यादव से लेकर सुश्री मायावती व मौजूदा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी उनके राजनीतिक जीवन की भूरी भूरी प्रशंसा की है उनके जाने से भारतीय राजनीति को अभूतपूर्व क्षति हुई है, बिना किसी भेद भाव के उन्होंने हमेशा गरीब बेसहारा लोगों के लिए उन्होंने कार्य किये तथा दुनिया उनको और उनके नेक अमल को हमेशा याद रखेगी।