नई दिल्ली रिपोर्ट/सैयद रागिब अली
नई दिल्ली: हाल ही में केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस योजना को शुरू करने की घोषणा की थी इस मामले से जुड़े अधिकारी ने बताया कि केंद्र सरकार की इस योजना जिसका बजट या आवंटन 500 करोड रुपए से अधिक होता है उन्हें ईफसी द्वारा मंजूर किया जाता है ईफसी के अध्यक्षता व्वय सचिव करते हैं अधिकारी के मुताबिक ईफसी के व्वय सचिव ने इस होम लोन योजना के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
अब इसे मंत्रिमंडल की बैठक में रखा जाएगा। तथा इस योजना का लाभ 25 लाख से अधिक लोगों को होगा इस नई योजना में सरकार की ओर से दिया जाने वाला अनुदान सीधे लाभार्थी के खाते में जाएगा इससे 25 लाख से अधिक लोगों को फायदा पहुंचेगा हालांकि योजना का पूरा आकार घरों की मांग पर निर्भर करेगा केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द से जल्द गृह ऋण पर ब्याज छूट योजना की शुरुआत करेगी हम इसे अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है योजना के अंतिम सर्कुलर को बहुत जल्द जारी किया जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसकी घोषणा की गई थी पीएम नरेंद्र मोदी ने इस साल स्वतंत्रता दिवस भाषण में इस योजना की घोषणा की थी उन्होंने कहा था कि सरकार नई योजना लाएगी जिससे उन परिवारों को लाभ होगा जो शहरों में किराए के घरों झुग्गी झोपड़ियां वह अन्य अधिकृत कॉलोनी में रहते हैं।