रतलाम/भोपाल मंडीदीप:17अक्टूबर शहर में अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा आयोजित भोजशाला मुक्ति हेतु बैठक मंडीदीप में संपन्न हुई बैठक में राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पांडे ने राम जन्मभूमि को गुलामी के कलंक से मुक्त कराने हेतु न्यायालय और आंदोलन का रास्ता चुना था उसी तरह धार भोजशाला मां सरस्वती के मंदिर को भी मुसलमानों के अतिक्रमण से जल्द ही मुक्त करा लिया जाएगा।
रतलाम से भरत शर्मा की रिपोर्ट
इस हेतु शासन प्रशासन यदि हमारी बात को सुनता है और न्याय संगत कार्रवाई करते हुए भोजशाला हिंदुओं को समर्पित कर दी जाती है तो हम शासन और प्रशासन का नजर से आभार व्यक्त करेंगे अन्यथा 3 माह के भीतर ही वह शाला को मुक्त कराने के लिए प्रखर जन आंदोलन किया जाएगा और मां सरस्वती की प्रतिमा अखिल भारत हिंदू महासभा स्वयं भोजशाला के गर्भ गृह में स्थापित करने स्वतंत्र रहेगी भोजशाला मुक्ति हेतु आहूत की गई।
हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान ने अपने बयान में कहा कि भोजशाला के विषय में सभी हिंदू वीरों को बताया कि 1305 में अलाउद्दीन खिलजी ने भोजशाला पर हमला कर उसको ध्वस्त कर दिया था उसके बाद 1401 में दिलावर खान गोरी ने भोजशाला के एक हिस्से में मस्जिद बना दी थी यह सब अलाउद्दीन खिलजी दिलावर खान गोरी भारत के लुटेरे हैं इनके द्वारा जिस जगह भी मस्जिद बनाई गई है वह भी अवैध है हिंदुओं का दुर्भाग्य है कि उनको हटाने के लिए हमें न्यायालय का दरवाजा खटखटाना पड़ रहा है
चौहान ने आरोप लगाया कि बसंत पंचमी के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री वर्तमान में भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय धार जिले के प्रभारी मंत्री थे हिंदुओं ने भोजशाला में पूजा करने के लिए पहुंचे उन पर लाठीचार्ज कराया गया और मुस्लिमों को पीछे के रास्ते से नमाज पढ़ाई गई आज के समय में केंद्र और राज्य में अपने आप को हिंदुत्व की बात बोलने वाली भाजपा सरकार का चेहरा उजागर होता है हिंदू महासभा मध्य प्रदेश में 14 जनवरी तक का समय सरकार को दिया है 21 अक्टूबर को संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक साथ ज्ञापन पत्र सोते जाएंगे आगे हमें क्या करना है हम सरकार से आवेदन निवेदन सब करेंगे लेकिन अगली मुलाकात 14 जनवरी को धर्मशाला में होगी
चौहान ने आगे बताया कि हम लोग माता की मूर्ति रखने के लिए वचनबद्ध है आज भी उनकी मूर्ति विदेश में संग्रहालय में रखी हुई है मोदी जी अभी विदेश से नाचते हुए कलाकारों की मूर्ति लेकर आए हैं उनको सोचना चाहिए कि हमारी माता के मूर्ति भोजशाला की विदेश में उनको लाने का प्रयास नहीं करते और चेतावनी दी है कि 14 जनवरी के पहले राज्य सरकार धार में माता की मूर्ति स्थापित करें अन्यथा हिंदू महासभा आरपार के मूड में है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र पाण्डेय, प्रखर राष्ट्रवादी वक्ता मुरारी बापू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राकेश तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुनंदा दुबे, राष्ट्रीय सहसंगठन मंत्री दिनेश सुगंधी, राष्ट्रीय निर्वाचन प्रभारी प्रमोद शर्मा, राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष प्रीति राय, प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चौहान, महिला महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नीलू वर्मा और जितेंद्र राय, रेखा चंदेल, गोपाल व्यास, युवा हिंदू महासभा के प्रदेश संयोजक ओमप्रकाश आजाद इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।