भ्रामक संदेश में जिस मूर्ति को छतिग्रस्त बताया गया है वह कई वर्षों से इसी तरह स्थापित है – बुरहानपुर पुलिस प्रशासन

Text Size:

बुरहानपुर ( इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर पुलिस प्रशासन की जनसाधारण से अपील सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों पर न दे ध्यान। भ्रामक संदेश में मुंजूबा महाराज एवं नंदी महाराज की जिस मूर्ति को

क्षतिग्रस्त होना बताया जा रहा है वो कई वर्षो से इसी तरह स्थापित है।
पुलिस की टेक्निकल टीम द्वारा सोशल मीडिया ग्रुप्स पर रखी जा रही है नज़र।भ्रामक संदेश फैलाने पर संबंधित व्यक्ति पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

कतिपय आसामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर एक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है कि लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्जन स्थल पर स्थित मुंजुबा महाराज के मंदिर की मूर्ति एवं नंदी भगवान की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया है। घटना की सत्यता की जांच करने के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौके पर गए और मंदिर व मूर्ति का निरीक्षण किया। मूर्ति के संबंध में वहां प्रतिदिन आने वाले भोलाना के चरवाहों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो मूर्तियां लंबे समय से इसी अवस्था में है।

उन्हें किसी व्यक्ति द्वारा वर्तमान में खंडित नहीं किया गया है। ग्राम भोलाना के धनगर समाज द्वारा उक्त मंदिरों में पूजा की जाती है। मंदिर निर्जन स्थान पर होने से वहां कम ही लोग जाते है। अतः बुरहानपुर पुलिस आमजन से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक संदेश के बहकावे में न आए। न ही इस तरह की अफवाहों को बढ़ावा दें। बुरहानपुर पुलिस की टेक्निकल टीम व्हाट्सएप ग्रुप की निगरानी कर रही है। अगर किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मेसेज फॉरवर्ड कर अफवाह फैलाने का कार्य किया जाता है तो उस पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

संपर्क करें
Call Now