कैंसर की मुफ़्त वैक्सीन मिलेगा छत्तीसगढ़ राज्य को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनिंदा राज्यों में छत्तीसगढ़ को किया शामिल…

Text Size:

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिलाओं को एक और उपहार : शालिनी राजपूत

कैंसर की मुफ्त वैक्सीन के लिए चुनिंदा राज्यो में मोदी जी ने छत्तीसगढ को चुना छत्तीसगढ़ भाजपा ने जताया आभार

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिलाओं के लिए केंद्र सरकार द्वारा सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने से प्रदेश की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात है। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से हर वर्ष कई लोगों की मौत हो जाती है। सर्वाइकल कैंसर भारत में दूसरा सबसे अधिक होने वाला कैंसर रोग है जो महिलाओं को अपने चपेट में ले लेता है और कम उम्र में ही सर्वाइकल कैंसर से ग्रसित महिला की मौत हो जाती है। केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं को होने वाले इस कैंसर को रोकने के लिए अब भारत के कई राज्यों में सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन बनाकर मुफ्त में महिलाओं को लगाने की योजना बनाई गई है। छत्तीसगढ़ प्रदेश को सर्वाइकल कैंसर की वैक्सीन अप्रैल माह से 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की बच्चियों को लगने की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराई गई है।

           शालिनी राजपूत प्रवक्ता भाजपा

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर का वैक्सीन पहले बाजारों से खरीद कर प्राइवेट अस्पतालों में ₹3000 लेकर लगाया जाता है लेकिन अब यह वैक्सीन छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चियों को मुफ्त में लगने से सर्वाइकल कैंसर पर नियंत्रण पाया जा सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के चुनिंदा राज्यों में छत्तीसगढ़ को भी शामिल कर लिया है इसके लिए राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी भी शुरू कर दी है इस वैक्सीन से महिलाओं को जानलेवा सर्वाइकल कैंसर से बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिया गया यह निर्णय छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए बहुत बड़ी सौगात है और इसका लाभ प्रदेश की महिलाओं को मिलेगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ प्रदेश को वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए आभार माना है।

संपर्क करें
Call Now