बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
मुस्लिम समाज में तलाक़ और दहेज की मांग को लेकर रोज़ाना अनेक प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि मुस्लिम समाज में इन मामलों को सामाजिक स्तर पर हल करने के लिए पंच कमेटियां, इस्लाहे मआशरा कमेटियां सहित अनेक संगठन बने हुए हैं, और समय-समय पर धार्मिक विद्वानों द्वारा समाज जनों को विशेषकर युवाओं को समझाइश भी दी जाती है किंतु इसके बावजूद भी रोजाना अनेक मामले सामने आने से यह समस्या अब विकराल रूप धारण कर रही है।
ऐसा ही एक मामला थाना शिकारपुर अंतर्गत सामने आया है जिसमें एक नवविवाहिता पत्नी की हत्या का आरोप उसके पति पर लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतिका सुमैया पिता अब्दुल कयूम के परिवार वालों में मृतिका की मां और भाई ने पति इमरान पिता यूनुस के विरुद्ध थाना शिकारपुरा में रिपोर्ट लिखा कर दहेज की मांग को लेकर पति एवं उसके परिवार वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। थाना शिकारपुरा ने प्रकरण दर्ज कर शव का पंचनामा हेतु तहसीलदार मंजू डावर को भेजा था आगे की तफ्तीश बाकी है। इस प्रकार के प्रकरणों को देखते हुए मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवियों को सामाजिक स्तर पर गंभीरतापूर्वक मंथन की आवश्यकता है।