देश के बहुसंख्यक आबादी के साथ छलावा हैँ 2023 का आम बजट: अमरजीत पटेल/अशोक सोनी, (आम आदमी पार्टी)

Text Size:

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अमरजीत पटेल और अशोक सोनी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि 2023 का आम बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ज़ी द्वारा पेश किया गया जो की मजदूर, किसान, व देश के ज्यादातर आबादी के लोगों का दुःख दर्द कों बढ़ाने वाला हैँ।

जहाँ बजट मे बहुतायत आबादी का ध्यान ही नहीं रखा गया हैँ वही आनेवाले समय मे महंगाई क़ी मार भी इन्हे ही झेलना हैँ, उन्होंने कहा कि बजट पूर्णरूप से उद्धमियों के हित मे हैँ।

जहाँ स्वास्थ्य, शिक्षा के बजट मे कटौती किया गया हैँ वहीं ग्रामीण मनरेगा के बजट मे भी कटौती किया गया हैँ व्यापारियों के लिए भी ये बजट निराशा पूर्ण हैँ

इस बजट से गरीब,माध्यम वर्ग कों और महंगाई क़ी मार झेलना पड़ेगा। बयान में यह भी कहा गया है कि जहां विश्व के देश एक ओर अपने प्रत्येक नागरिकों को निशुल्क शिक्षा और निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में लगी है और सुविधाओं को बढ़ाने में लगी हुई है वही हमारी सरकार बजट में कटौती करके यह बता दिया है कि वह गरीबों के नहीं व्यापारियों की सरकार है। और उसी के हित के लिए यह बज़ट लाया गया है। जिसका आम आदमी पार्टी पुरजोर विरोध करेगी।

क्रमश: अशोक सोनी अमरजीत पटेल जी का छया चित्र

संपर्क करें
Call Now