गांधी परिवार ने देश की जनता को लिए 48 हजार करोड रुपए दान दे दिए, उस परिवार पर केंद्र की मोदी सरकार ईडी के जरिये फर्जी केस तैयार कर कांग्रेस को बदनाम करना चाहती है…,

Text Size:

रिपोर्टर– अंजन मुखर्जी,छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ,मिड डे मिरर।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन एवं प्रश.) माननीय मलकीत सिंह गैदू जी की पत्र दिनांक 15/04/2025 के आदेश अनुसार आज दिनांक 16/04/2025 शाम को एमसीवी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सम्माननीय अशोक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष मंजीत सिंह एवं डमरू रेड्डी जी के नेतृत्व में बड़ें संख्या में एमसीवी जिला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण के द्वारा नैशनल हेराल्ड केस में माननीया श्रीमती सोनिया गांधी जी, माननीय श्री राहुल गांधी जी एवं अन्य कांग्रेस पार्टी नेताओं के खिलाफ ईडी के द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के खिलाफ चिरमिरी की हल्दीबाड़ी में विरोध प्रदर्शन किया गया।

प्रदर्शन के दौरान सभी वक्ताओं ने अपने अपने अंदाज से भाजपा सरकार का सीबीआई तथा ईडी के द्वारा कांग्रेस पार्टी के परम आदरणीय गांधी परिवार के सदस्यों को बदनाम करने की कोशिश को ग़लत बताया।

डमरू रेड्डी जी ने बताया आदरणीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने करोड़ों रुपए की अपनी सम्पत्ति और उनके निजी मकान देश की जनता को दान कर गए थे, जिसके मोल आज़ के दिन अरबों रुपए में है। ऐसे परिवार वालों के खिलाफ धन की हेराफेरी का केस दायर करना भाजपा का छोटी सोच को दर्शाता है और देश की जनता ऐसे बातें कभी विश्वास नहीं करेंगे।

अंत में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव जी अपने वक्तव्य रखते हुए बोलें नैशनल हेराल्ड पेपर को स्वाधीनता सेनानीयों का मनोबल बढ़ाने के लिए आदरणीय पंडित जवाहरलाल नेहरू जी ने शुरू किया था जो सम्पूर्ण रूप से कांग्रेस पार्टी का अमानत है।

जब भाजपा सरकार को गांधी परिवार को बदनाम करने का कोई भी रास्ता नहीं मिला तो नैशनल हेराल्ड को लेकर झूठी केस बनाकर गांधी परिवार और अन्य कांग्रेस नेतृत्व को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं।

जिस परिवार ने 48 हजार करोड़ रुपए देश की जनता को दान में दे दिया उस परिवार को किसी तरह की हेराफेरी का कोई सवाल नही पैदा नहीं होता है। भाजपा सरकार को इस तरह की गलत हरकत का जवाब देश की जनता देगी।मंच का संचालन मंजीत सिंह के द्वारा किया गया।

संपर्क करें
Call Now