रायपुर/जशपुर : जशपुर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्यासी चयन को लेकर कार्यकर्ताओं में नाराजगी अब सड़क पर उतर आई है।एक ओर राजधानी रायपुर में प्रदेश बीजेपी कार्यालय के बाहर सड़क पर कार्यकर्ता चूल्हा चौकी के साथ बर्तन लेकर धरने पर बैठे हैं तो वहीं विधानसभा क्षेत्र में अन्य दावेदार प्रत्यासी निर्दलीय चुनाव लडने का ताल भी ठोक रहे हैं।सूत्रों का दावा है कि दर्जन भर से ज्यादा नाराज दावेदार कार्यकर्ता इस बार निर्दलीय मैदान में उतरने एकजुट और एकराय हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा में के केंद्रीय चुनाव समिति के द्वारा लिए गए निर्णय उपरांत जशपुर विधानसभा क्षेत्र में अधिकृत प्रत्यासी का घोषणा हो चुका है।उक्त घोषणा के बाद से ही अन्य संभावित सभी दावेदारों सहित 7 मंडल में से 6 मंडल के कार्यकर्ताओं में भारी रोष देखा जा रहा है। प्रत्यासी चयन को लेकर 6 मंडल के प्रमुखों और संभावित सभी 35 दावेदारों के द्वारा शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखे गए मांग को दरकिनार कर देने से कार्यकर्ताओं में भारी रोष लगातार देखने को मिल रहा है।
सूत्रों का दावा है कि दर्जन भर प्रत्यासी इस बार चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में उतरने योजना बना रहे हैं इसके लिए सभी एकजुट और एकराय हो कार्य करेंगे।इनका आरोप है की शीर्ष नेतृत्व के गलत फैसले से खफा हो उनको मजबूरी में ऐसा कदम उठाना पड़ रहा है,इस क्रम में अब तक दो दावेदारों ने निर्दलीय चुनाव में उतरने का खुला ऐलान कर दिया है जिसमें मनोरा मंडल से विकास प्रधान और जशपुर मंडल अंतर्गत संतन राम का नाम प्रमुख है।
इतना ही नहीं गंगा राम के समर्थकों ने बिना गंगा राम को कहे उनके समर्थन में खुल कर सामने आते हुवे विरोध का स्वर अलाप लिया है। इसी प्रकार पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के समर्थक भी बिना गणेश राम भगत के सहमति के उनके समर्थन में मोर्चा खोल दिया है,गणेश राम भगत के समर्थक इस समय जनजातीय सुरक्षा मंच के बैनर तले राजधानी रायपुर में डेरा जमाए हुवे हैं,समर्थकों का जिद है कि जब तक प्रत्यासी के नामों में बदलाव नहीं हो जाता है सभी समर्थक यहीं जमे रहेंगे और अपनी मांगों को अडिग रहेंगे।
बताया जा रहा गणेश राम भगत के समर्थक खुद से चंदा कर राजधानी पहुंचे हैं और साथ में चूल्हा चौकी बर्तन व राशन का सामान भी रखे हैं।जिनके द्वारा दो टूक शब्दों में गणेश राम भगत को प्रत्यासी बनाए जाने का पुरजोर मांग किया जा रहा है।राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के मुख्य द्वार में सड़क पर ही गणेश राम भगत के समर्थक खुद से खाना बना यहीं सो भी रहे हैं।
इस प्रकार कुल दो भाजपा कार्यकर्ता बागी होने को तैयार हैं तो दो भाजपा नेताओं के समर्थकों ने विरोध का सुर अपना लिया है।सूत्रों का अनुमान है कि कोरवा समाज की अनदेखी से कोरवा समाज से भी एक निर्दलीय प्रत्यासी मैदान में उतरेगा।इस प्रकार अंदरखाने से जो जानकारी छन कर बाहर आ रही है उसके मुताबिक दर्जन भर से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता इस चुनाव में निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में मैदान में उतरेंगे।