लाईवलीहुड कॉलेज में संचालित रोजगान्मुखी प्रशिक्षण स्थल का कलेक्टर ने लिया जायजा,,,,

Text Size:

शमरोज खान सूरजपुर

सूरजपुर/20 जुलाई 2023/ कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल लाईवलीहुड कॉलेज में चल रहे रोजगार उन्मुख कोर्स का अवलोकन करने के लिए पहुंचे थे। जहां उन्होने प्रशिक्षाणर्थियों द्वारा अपने-अपने संकाय में लिये जा रहे प्रशिक्षण कर अवलोकन किया और उपस्थित प्रशिक्षाणर्थियों से ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी ली। कॉलेज के अंतर्गत संचालित कोर्स में 60 सिविंग मषीन ऑपरेटर, 30 डोमेस्टिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर व 27 असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर ने इस दौरान उपस्थित संबंधित प्रषिक्षक व अधिकारी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं को ट्रेनिंग के पश्चात् तुरंत प्राप्त हो इसके लिए संबंधित लोकल नियोजकों से संपर्क करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होने लाईवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य को युवाओं के रूचि के अनुरूप अधिक से अधिक नये कोर्स में प्रशिक्षण बैच आयोजित करने हेतु प्रस्ताव राज्य शासन कि ओर भेजे जाने के निर्देश दिये ताकि शासन द्वारा संचालित इन महत्वपूर्ण योजना से अधिक से अधिक युवा लाभ उठा सकेें।

संपर्क करें
Call Now