बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
आदिनाथ ज्ञानोदय पाठशाला महावीर मार्ग आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर इंदिरा कॉलोनी के बच्चो द्वारा उनके गुल्लक से जमा राशि में से रोटी बैंक वृद्धा आश्रम के सहयोग हेतु 2100 रुपए की दान राशि प्रदान की गई और मातृ सेवा सदन वृद्धा आश्रम के सहयोग हेतु पानी की आरो मशीन दी गई। उद्देश्य यह था कि बच्चों में ऐसे सहयोग व दान की भावना जागृत हो।
छात्र छात्रों ने रोटी बैंक वृद्धाश्रम के बुजुर्गो से मुलाक़ात की। रोटी बैंक मैनेजर संजयसिंह शिन्दे ने बताया कि रोटी बैंक द्वारा विगत तीन वर्षो से शहर के निराश्रित बुजुर्गो को निशुल्क ताज़ा भोजन उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है। अब तक रोटी बैंक द्वारा तीन लाख टिफिन वितरित किये जा चुके हैं। संजय सिंह शिन्दे ने इस दान राशि की प्राप्ति पर विद्यार्थियो का आभार मानते हुये कहा की रोटी बैंक शहर के हजारों दानदाताओं के सहयोग से संचालित हो रहा है।