पुलिस ने मोटर सायकल चोरी करने वाले 1 आरोपी किया गिरफ्तार।
शमरोज खान सूरजपुर
सूरजपुर। दिनांक 06.07.23 को ग्राम पंपानगर निवासी अतवार प्रजापति ने थाना रामानुजनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 4 जुलाई को रात में घर के बाहर हीरो स्पेलेण्डर मोटर सायकल खड़ा किया था जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। रिपोर्ट पर अज्ञात के विरूद्ध धारा 379 भादसं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने अज्ञात चोर की पतासाजी कर जल्द गिरफ्तार करने तथा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री रामगोपाल गर्ग के द्वारा चोरी हुए मोटर सायकलों का डाटाबेस के लिए तैयार कराए गए सशक्त ऐप की मदद लेने के निर्देश दिए। पुलिस अज्ञात चोर की पतासाजी में लगी थी इस दौरान मुखबीर की सूचना पर संदेही नान सिंह उर्फ मरकाम उर्फ काण्डे पिता लखन सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी पंपानगर, थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया जिसके निशानदेही पर चोरी को मोटर सायकल कीमत 35 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर प्रकाश राठौर, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, आरक्षक दीपक यादव, कौशलेन्द्र सिंह व धनंजय साहू सक्रिय रहे।