छः ग (रायपुर): कान नाक गला विशेषज्ञों का वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन होटल बेबीलॉन इन में 7, 8 जनवरी 2023 कोको

Text Size:

कान नाक गला रोग विशेषज्ञों की संस्था ए ओ आइ Raipur द्वारा कान नाक गला विशेषज्ञों का वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन दिनांक 7, 8 January 2023 को रायपुर के होटेल बेबीलोन इन में किया जा रहा है ।

इस सम्मेलन में कान नाक व गले के ऑपरेशन की जीवन्त कार्यशाला भी आयोजित किया गया है ।इस सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध विशेषज्ञ सर्जन डॉ N B प्रहलाद व डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा विभिन्न जटिल बीमारियों का operation किया जाएगा जिसे जीवंत प्रसारित कियाजाएगा । इस सम्मेलन में स्वर्गीय डॉ JP Nigam पूर्व विभागाध्यक्ष व स्वर्गीय डॉ R L Gupta memorial ओरेशन भी आयोजित होगी । ईस कार्यशाला मे छत्तीसगढ़ व आसपास के १०० से अधिक विशेषज्ञ के सम्मिलित होने की संभावना है।
इसके अलावा प्रदेश के एम्स, शासकीय एवं निजी मेडिकल कॉलेज के करीब 20 से ज्यादा स्नातकोत्तर छात्रों द्वारा अपने शोधपत्र एवं नाक कान गला रोग से संबंधित उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। सर्व श्रेष्ठ प्रस्तुति करण को ऐ ओ आई Raipur द्वारा प्रथम बार Dr. JK Sharma best PG पेपर प्रजेंटेशन अवार्ड व Dr. नितिन नागरकर best PG poster प्रजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

इस कार्यशाला में देश के जाने माने प्रसिद्ध विशेषज्ञ सर्जन द्वारा मुख्यतः लेज़र पध्दती द्वारा स्वर यंत्र व श्वास नली से सम्बंधित बीमारियों व गूँगे बहरे बच्चों का काकलियर इंप्लांट ऑपरेशन किया जाएगा। जो व्यक्ति ऐसी समस्याओं से पीड़ित हैं , निम्नलिखित फ़ोन नम्बर पर सम्पर्क कर सकते हैं ।

डॉ राकेश गुप्ता +91 94242 23860,डॉ सतीश राठी +91 94252 03588,डॉ अशोक बजाज +91 94252 11193 डॉ अनिल जैन 98271 11675,डॉ. दिग्विजय सिंग 93017 03131 इस कार्यशाला के मुख्य संयोजक डॉ राकेश गुप्ता, आयोजन अध्यक्ष डॉ सतीश राठी व आयोजन सचिव डॉ अनिल जैन हैं। यह आयोजन AOI रायपुर के बैनर तले अध्यक्ष डॉ संजय तिवारी, सचिव डॉ दिग्विजय सिंह , कोषाध्यक्ष डॉ अशोक बजाज और सभी रायपुर AOI के सदस्यों द्वारा किया जा रहा है।

संचालक चिकित्सा शिक्षा व संचालक स्वास्थ्य सेवाए छत्तीसगढ़ द्वारा शासकीय कार्यरत कान नाक गला विशेषज्ञों को इस कार्यशाला में भाग लेने हेतू शैक्षणिक अवकाश देने की अनुमति दी है।

Related Posts

संपर्क करें
Call Now