सूरजपुर के जाने-माने आरटीआई कार्यकर्ता व समाजसेवी श्री हेमंत नायडू ने सूरजपुर जिला के बिहारपुर वन परीक्षेत्र में प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी मेवा लाल पटेल के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है।
उन्होंने लिखित पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को शिकायत की है की राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पंडो जनजाति के 15 परिवारों को उनके घरों को उजाड़ कर बेघर कर दिया है, पत्र में आरटीआई कार्यकर्ता गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा कि वर्षा ऋतु के दौरान बेघर हो जाने से दर-दर भटकने को मूलनिवासी मजबूर है।
वही दूसरे पत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ, प्रमुख मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी जी को शिकायत की है कि सूरजपुर वन परी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में पार्वती पुर के कक्ष क्रमांक 1720 में मंत्री श्री अमरजीत भगत द्वारा वृक्षारोपण को काटकर अपने पिताजी की समाधि अवैध रूप से बनाई है जिस पर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है।
पत्र के द्वारा उन्होंने यह भी मांग की है कि जिम्मेदार वन मंडल अधिकारी और मंत्री के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। क्योंकि पूर्व में दी गई शिकायत पत्र के आधार पर तत्कालीन और वर्तमान वन अधिकारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कार्यवाही शासन द्वारा नहीं की जा रही है।
चिंता करने योग्य बात यह है की वनवासी कहे जाने वाले दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के 15 परिवारों को तो आप बेघर कर रहे हैं दूसरी ओर मंत्री को जमीन कब्जा करने का खुली छूट दे रहे हैं।
इस तरह से लोगों का न्याय पर से भरोसा ही उठ जाएगा इसलिए प्रशासन को चाहिए कि वह निश्पक्ष भाव से जाँच कर कार्यवाही करने का निर्देश दे।