सूरजपुर – वर्षों से चल रहे करबला और पंच मंदिर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, वजह जब भी एक पक्ष अपने करबला परिसर की साफ सफाई या कुछ और मरम्मत करवाने के लिए हाथ आगे बढ़ाता है कुछ विवाद करने वाले व्यक्ति आगे आकर विवाद करने लगते हैं जिससे वह समुदाय ढंग से अपने अकीदत का त्योहार मोहर्रम को नहीं मना पाते हैं, विवाद की स्थिति उत्पन्न होने पर मामला सूरजपुर एसडीएम के पास जाता है, और सूरजपुर एसडीएम ये कहकर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि ये आपसी मामला है आप लोग आपस में बैठ कर चर्चा कर लो, जिससे एक पक्ष खासा नाराज है , ज्ञात हो कि अभी कुछ दिन पुर्व भी कब्रिस्तान निर्माण के लिए भी नगरपालिका परिषद सूरजपुर से कब्रिस्तान की बाउंड्री के लिए शासन से मद आया हुआ था जो नगरपालिका परिषद सूरजपुर के अथक प्रयास से वह राशि उपलब्ध हुई थी, किंतु जब निर्माण होने लगा तो फिर वही युवक आकर विवाद करने लगे और काम को एसडीएम सूरजपुर ने बंद करवा दिया, जिससे मुस्लिम समाज अपना फरियाद लेकर कहां जाएं ये समझ में नहीं आ रहा है
अगर समय रहते कब्रिस्तान और करबला का मामला नहीं सुलझा तो आने वाले दिनों में अत्यधिक विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती है।
वहीं इन सारे मामले में सूरजपुर एसडीएम रवि सिंह ने कहा कि विवाद बढ़ने पर मैंने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाया और कहा कि आप लोग आपस में निर्णय कर के कोई हल निकाल ले
अपने ही जमींन पर नहीं होने दिया जा रहा मरम्मत,,, एसडीएम बोले-आपस में निर्णय लेकर निकाले हल,,,,
Text Size: