बुरहानपुर के दो इतिहासकारों की दो पुस्तकों का विमोचन सम्पन्न

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर के प्रसिद्ध मरहूम उस्ताद शायर मोहम्मद इस्माइल फेहमी द्वारा फारसी भाषा से उर्दू भाषा में अनुवादित पुस्तक ” मासी रे रहीमी” नामक पुस्तक का एवं बुरहानपुर के भारत प्रसिद्ध इतिहासकार मरहूम जावेद अंसारी द्वारा लिखित पुस्तक तारीख़ जरनिगार बुरहानपुर, इस प्रकार 2 पुस्तकों का विमोचन समारोह 16 अक्टूबर 2022 रविवार को प्रातः 10:00 बजे सईदा हॉस्पिटल कैंपस, खंडवा रोड बुरहानपुर में युनानी तिब्बी एजुकेशन सोसायटी बुरहानपुर के सचिव हमीदुल उल हक़ फेहमी की सरपरस्ती में और इकरा एजुकेशन सोसाइटी जलगांव महाराष्ट्र के अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल करीम सालार की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंचासीन उपस्थित कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल करीम सालार, यूथ आईकॉन एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भापाल के डेलीगेट हर्षित सिंह ठाकुर, आल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस दिल्ली के राष्ट्रीय सचिव इकराम अंसारी गब्बू सेठ, डॉक्टर जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंस्टिट्यूट के संचालक क़ाईद इस्माईल भाई सुरूरी, नगर पालिक निगम बुरहानपुर में नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि अकील औलिया, युनानी तिब्बीया कालेज बुरहानपुर की गवर्निंग बॉडी के अध्यक्ष एवं पूर्व वरिष्ठ एल्डरमैन हफीजुर रहमान हाशमी, निमाड़ वैली इंटरनेशनल स्कूल बुरहानपुर के संचालक नूर क़ाज़ी, सहित नगर के गणमान्य जनों प्रबुद्ध नागरिकों की उपस्थिति में बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीदुद्दीन क़ाज़ी ने फीता काट कर किया।

कार्यक्रम में बुरहानपुर के विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया के प्रतिनिधि के रूप में उनके भतीजे एवं यूथ आईकॉन हर्षित सिंह ठाकुर उपस्थित थे लेकिन वह भी अपने व्यस्त कार्यक्रम के कारण बीच में अन्य कार्यक्रम में शरीक होने के लिए प्रस्थान कर गए, कार्यक्रम के प्रारंभ होने के बाद बुरहानपुर के वर्तमान विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया भी शरीक हुए और विलंब के लिए सभी से क्षमा प्रार्थना की। इस्लामी परंपरा अनुसार श्री शरफुद्दीन द्वारा तिलावत ए कुरान ए पाक के पाठ से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दारूस सुरूर एजुकेशन सोसाइटी के संचालक तनवीर रज़ा बरकाती ने बारगाह ए रिसालत माब SAW में नाते पाक का नजराना पेश किया।

मंचासीन अतिथियों में सर्वश्री कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल करीम सालार, युथ आइकॉन हर्षित सिंह ठाकुर, इकराम अंसारी गब्बू सेठ, हमीदुद्दीन क़ाज़ी, हफीजुर रहमान हाशमी, क़ाईद इस्माईल भाई सुरुरी, अकील औलिया आदि सहित शोध पत्रों का वाचन करने के लिए उपस्थित अधिवक्ता खलील अंसारी, प्राचार्य एवं शायर ताहिर नक्काश, शायर एवं व्याख्याता सैयद रियासत अली रियासत शायर लेखक डॉक्टर आरिफ़ अंसारी का स्वागत संस्था के मोहसिन शेख, फरहान शेख, शादाब अंसारी, एहतेशाम हुसैन, शब्बीर हुसैन बाबा और अब्दुल रशीद अंसारी, तनवीर रज़ा बरकाती, जमील असगर आदि ने किया। बुरहानपुर के प्रख्यात वरिष्ठ शायर एवं साहित्यकार जमील असगर एवं तनवीर रज़ा बरकाती का भी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए स्वागत एवं सम्मान किया गया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुरहानपुर के उस्ताद शायर एवं साहित्यकार जमील असगर रियाज़ी ने लगभग आधे घंटे का अपना विशिष्ट व्याख्यान पेश किया। वरिष्ठ अधिवक्ता खलील अंसारी अशरफी, प्राचार्य एवं शायर ताहिर नक्काश, व्याख्याता एवं शायर सैयद रियासत अली रियासत, व्याख्याता एवं शायर डॉक्टर आरिफ अंसारी ने अपने अपने शोध पत्रों का वाचन कर उपस्थित जनों को लाभान्वित किया। कार्यक्रम को पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, वर्तमान विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया एवं कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल करीम सालार ने भी संबोधित किया। पुस्तक के विमोचन अवसर पर आयोजकों की ओर से इस बात की घोषणा की है कि विमोचन से होने वाली आय को अन्य साहित्यकारों एवं लेखकों की पुस्तकों के प्रकाशन में लगाया जाएगा इसी के साथ ही कार्यक्रम अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल करीम सालार एवं पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी ने दोनों पुस्तकों के 25 25 सेट अपनी ओर से खरीदने की घोषणा की।

कार्यक्रम में वरिष्ठ शायर जमील असगर रियाज़ी की घोषणा अनुसार पत्रकार इकबाल अंसारी सहित लगभग 1 दर्जन से अधिक लोगों ने ₹ 500 सप्रेम भेंट देकर पुस्तकों का सेट प्राप्त किया। कार्यक्रम का सफल, सुंदर संचालन सेवा सदन महाविद्यालय बुरहानपुर के उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर एसएम शकील ने किया। आभार प्रदर्शन तनवीर रजा बरकाती ने किया। नगर के प्रबुद्ध नागरिक गणों, बुद्धिजीवियों, शिक्षाविदों, छात्र-छात्राओं, साहित्यकारों, अदीबों, शायरों की शिरकत से विमोचन कार्यक्रम ऐतिहासिक सफल रहा।

संपर्क करें
Call Now