केन्द्रीय जेल अधीक्षक पर हुए हमले को लेकर,अखिल भारत हिन्दु महासभा मप्र युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास,अखिल भारत श्री रूपसिंह दरबार सेवा समिति ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री को लिखा पत्र

Text Size:

उज्जैन सेन्टर केन्द्रीय जेल की अधीक्षक उषा राजे व उनकी पुत्री के साथ रात्री के समय उज्जैन में स्थित अपने बंगले से कार में बैठकर फ्रिगंज स्थित अपना स्वीट्स पहुंची उसी दौरान बंगले से ब्लैक मेलर के दो व्यक्ति अरविंद नील और जानॅसन पिछा कर रहे थे अपना स्वीट्स पर जब जेल अधीक्षक अपनी बेटी के साथ पहुंची तो उसी दौरान दोनो ब्लेकमेलर गुंडो ने पंहुच कर गलत तरीके से नियम विरूद्ध विडियो बनाने लगे उसी दौरान महिला अधिकारी ने उन्हे रोका तो बदतमीजी और अधव्यवहार और जान से मारने की धमकी देने लगे मौके पर महिला पुलिस अधिकारीयों को बुलाया गया दोनो हमलावरो ने पुलिस अधीक्षक की बेटी के साथ झुमा झटकी की जिससे उनके गले पर नाखुन के निशान है जिसका बचाव जेल अधीक्षक द्वारा बडी बहादुरी से बचाया गया। जिसके बाद थाना माधव नगर उज्जैन में दोनो आरोपियो के खिलाफ धारा 354, 506, 294 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में और एक फरार है।

अखिल भारत हिन्दु महासभा, मध्यप्रदेश युवा शिवसेना गौरक्षा न्यास, अखिल भारत श्री रूपसिंह दरबार सेवा समिति उज्जैन आपसे इस पत्र के माध्यम से मांग करती है कि जेल अधीक्षक होने के नाते उषा राजे एक महिला भी है उनके उपर कुछ दिन पूर्व उनके सरकारी बंगले पर उनको जान से मारने की कोशिश की जा चुकी है जिसका अपराध थाना भैरवगढ में पंजीबद्ध है आपसे अनुरोध है कि जिन लोगो ने जेल अधीक्षक पर हमला किया है उन आरोपियों के मकान जमीदोज कर रासुका की कार्यवाही की जावे और साथ ही जेल अधीक्षक और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा प्रदान करवाई जावें। दिनांक 04/03/2023 को हिन्दुमहासभा और गौरक्षा न्यास का प्रतिनिधी मण्डल केन्द्रीय भैरवगढ जेल पहुंचकर जेल अधीक्षक उषाराजे से मुलाकात की और उन्हे विश्वास दिलवाया कि महाकाल की नगरी में उनका कुछ भी बिगाड पायेगा इसके लिये चाहे सडक पर उतरकर आंदोलन ही क्यो ना करना पडे क्योकि जेल अधीक्षक उषा राजे द्वारा पदभार के बाद भैरवगढ जेल में कई सुधार आये है और गलत कार्य करने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही की गई और जेल के बंदी भी जेल अधीक्षक के व्यवहार से खुश है इसलिये जेल बंदी और जेल बंदीयों के परिवार वालो ने अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नही की है।

प्रतिनिधी मण्डल में मुख्यरूप से प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह चैहान, युवा हिन्दु महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल मोढावत, प्रदेश कार्यलय मंत्री हरि माली,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत कैलाश चावडा भैरू गोड आदि मौजुद थे।

उक्त जानकारी प्रदेश प्रचार मंत्री भारती यादव ने दी

संपर्क करें
Call Now