रतलाम : भारती यादव राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना की नारीशक्ति प्रदेश प्रभारी बनी

Text Size:

रतलाम/ प्रदेश सदस्यता अभियान प्रमुख अजय कुशवाह के अनुकम्पा पर रतलाम की हिंदू शेरनी भारती यादव को उनके अनुभव योग्यता, नेतृत्व क्षमता एवं सनातन धर्म के प्रति निष्ठा को देखते हुए मध्यप्रदेश मे नारीशक्ति प्रकोष्ठ प्रदेश प्रभारी के दायित्व पर नियुक्त किया गया।

समस्त राष्ट्रीय श्री रुद्रवीर सेना परिवार आपको सभी प्रदेश कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से आपके नेतृत्व मे संगठन के उज्वल भविष्य की कामना करते है साथ हि आशा करते है की शीघ्र हि संगठन एक अत्यंत तीव्रता के साथ मध्यप्रदेश मे अपनी शक्तियों का प्रभुत्व दिखाएगा।

संपर्क करें
Call Now