नितिन राजीव सिन्हा
राजनांदगाँव की सभा में विगत दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ की जनता से वादा किया है कि यदि उनकी सरकार आई तो कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटका देंगे जिस पर जनचर्चा आम हो चली है कि कथनी और करनी का फ़र्क़ भारतीय जनता पार्टी के पतन का कारण बन रहा है..,
२२ अप्रैल २०१७ को रायगढ़ में आयोजित हुई भाजपा कार्यसमिति की बैठक में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने कहा था कि भाजपा के मंत्री,विधायक,निगम मंडल के पदाधिकारी यदि एक साल कमीशनखोरी से बाज आ जायें तो भाजपा छत्तीसगढ़ में तीस साल तक सत्ता में बनी रहेगी पर,ऐसा साधुवाद भाजपा के लोगों ने वरण किया या नहीं इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती है..,
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की २२ अप्रैल २०१७ के रमन सिंह के उक्त आह्वान जो उन्होंने कार्यसमिति की बैठक में किया था की ओर नज़र कर लेने मात्र से पूरी हो सकती है ..,
यद्यपि २०१८ के विधानसभा चुनाव के नतीजों का निष्कर्ष यह है कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कमल फूल निशान को ही उल्टा लटका दिया..,