राजनांदगांव– 14 फरवरी 2023। शिक्षक मोर्चा पूर्व सेवा गणना के बैनर तले प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने सहित अन्य मांगों को लेकर आज 14 फरवरी 2023 को आंदोलन के पहले चरण में जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा के नेतृत्व में जिला मुख्यालय राजनांदगांव के जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधीश माननीय डोमन सिंह राजनांदगांव,माननीय जिला शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह जी राजनांदगांव को जी के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, विभागीय सचिव को ज्ञापन प्रेषित किया गया माननीय कलेक्टर महोदय से आग्रह किया गया कि शिक्षक एलबी संवर्ग की मांगों और उनकी भावनाओं से शासन को अवगत कराया जाए ज्ञापन सौंपने से पूर्व सभी एलबी संवर्ग के शिक्षक कलेक्ट्रेट गार्डन रायपुर में एकत्र हुए और वहां से एक रैली की शक्ल में कलेक्ट्रेट जाकर ज्ञापन।
यह मोर्चा शिक्षक एलबी संवर्ग का सशक्त व साझा मंच है। मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन प्रेषित कर एलबी संवर्ग के शिक्षकों को उनके शिक्षाकर्मी/शिक्षक पंचायत के पद पर प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा की गणना कर पुरानी पेंशन प्रदान करने, 33 वर्ष के पेंशन की अहर्ता को केंद्र के समान 20 वर्ष करने, सहायक शिक्षक के वेतन विसंगति को दूर करने, पुर्व सेवा गणना एवं जन घोषणा पत्र के आधार पर क्रमोन्नत वेतनमान प्रदान करने, NPS/OPS के अव्यवहारिक विकल्प फार्म एवं शपथ पत्र पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसमें वृद्धि करने का मांग किया गया है।
आज के ज्ञापन कार्यक्रम में मोर्चा के प्रांतीय संचालक राकेश तिवारी प्रांतीय सहसचिव,जिला अध्यक्ष गोपी वर्मा,चंद्रिका यादव जिला उपाध्यक्ष,हंश मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष,देवेन्द्र साहू जिला मिडिया प्रभारी,राजेश साहू महामंत्री,संदीप साहू महामंत्री,मनोज वर्मा जिला प्रवक्ता, महेश उइके,गिरीश हिरवानी ब्लाक अध्यक्ष, दिनेश कुरेटी अध्यक्ष,मनीष पसीने अध्यक्ष,किशन देशमुख,महेश ठाकुर,चुम्मन देवांगन,आत्माराम चंद्रवंशी,योगेन्द्र नेताम,विनोद मानकर,विजय दशरिया सहित संगठन के समस्त पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं मोर्चा के पदाधिकारी शामिल रहे।