बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
शहर बुरहानपुर को स्वच्छ बनाने और स्वच्छता अभियान में देश और प्रदेश में प्रथम रैंकिंग पाने के प्रयासों के तहत स्वच्छता अभियान अंतर्गत वर्ष 2022 से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर उसकी नियुक्ति की परंपरा प्रारंभ हुई है। ब्रांड एम्बेसडर्स की नियुक्ति का यह दूसरा वर्ष है। भागवत कथा के माध्यम से बुरहानपुर का नाम पूरे हिंदुस्तान में रोशन करने वाले गोकुल चंद्रमा जी मंदिर इतवारा बुरहानपुर के मुखिया एवं भागवत भूषण हरीकृष्ण मुखिया जी धर्मगुरु, बुरहानपुर के प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं मैक्रो विजन अकैडमी के संचालक आनंद प्रकाश चौकसे, बुरहानपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुनील पाटील एवं बोहरा समाज की वरिष्ठ समाजसेवी का डॉक्टर फोजिया फरहाना सोडावाला को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है। सबसे ज्यादा खलने वाली बात यह है कि बुरहानपुर के प्रथम पंक्ति के वरिष्ठ समाजसेवी महेंद्र जैन की काबिलियत की उपेक्षा की गई है। जबकि समाज सेवा का क्षेत्र उनके बगैर अधूरा माना जाता है। स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नियुक्त हुए ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति पर यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि एक वर्ग के धर्मगुरु को स्वच्छता अभियान में स्थान दिया गया है तो दूसरे वर्ग के धर्मगुरु की उपेक्षा क्यों की गई है ?। जिला प्रशासन जब भी संकट के बादल मंडराते हैं तो वो अपनी हर प्रकार की समस्या के निराकरण के लिए सायरन बजाते हुए वहां की चौखट पर सजदे करता है। ब्रांड एंबेसडर बनाने में उनकी उपेक्षा क्यों?। यह चूक कहां हुई है। क्या किसी के सियासी इशारे पर हुई है।
बुरहानपुर नगर पालिक निगम के वर्ष 2023 के नामांकित स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर की नियुक्ति पर उठ रहे हैं सवाल?
Text Size: