बैंक मैनेजर रोहित देवरिया से मिले प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, विकासखंड मुख्यालय छुरिया में बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा खोलने की मांग…

Text Size:

छुरिया/राजनांदगांव :-“छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक/यूडीटी मंच” एवं “शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़” के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने आज बांधाबाजार पहुंचकर बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर रोहित देवरिया से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा तथा विकासखंड मुख्यालय छुरिया में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थानीय शाखा खोलने की मांग की।

राज्य के कर्मचारी नेता एवं शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि स्थानीय छुरिया विकासखंड मुख्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा का कोई शाखा नहीं है। सिर्फ कियोस्क शाखा है जिसमें आवश्यक कार्य नहीं होते।

छुरिया विकासखंड के अंतर्गत समस्त स्कूलों के संस्था प्रमुखों को स्कूलों के वित्तीय लेनदेन से संबंधित सभी कार्रवाई करने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के आमाटोला बांधाबाजार शाखा में कामकाज निपटाने हेतु आना जाना पड़ता है।

यह दूरी छुरिया विकासखंड के शिक्षकों के लिए काफी लंबा पड़ता है। छुरिया विकासखंड के अंतर्गत झाड़ीखैरी, मालडोंगरी से लेकर चिचोला, रामपुर, उमरवाही, महरूम, करमरी, चांदो सहित छुरिया, तेलीबांधा, खोभा, बाघनदी आदि ऐसे ब्लाक के सभी स्कूल है जिनकी दूरी आमाटोला बांधाबाजार से लगभग 50 से 100 किलोमीटर पड़ती है।
कोई स्कूल 50 किलोमीटर, कोई 70 किलोमीटर, कोई 80 किलोमीटर, तो कोई 100 किलोमीटर दूरी पड़ती है। इतनी लंबी दूरी तय कर छुरिया विकासखंड के समस्त शिक्षकों को आमाटोला बांधाबाजार बैंक ऑफ बड़ौदा जाना पड़ता है।

क्योंकि विगत वर्षों से शिक्षा विभाग का यह आदेश है कि समस्त शिक्षकों को स्कूलों से संबंधित लेनदेन के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा बांधाबाजार में ही खाता खोलना है। स्कूलों से संबंधित सारी राशि बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा बांधाबाजार में ही प्राप्त होता है। खाता खोलना स्पेसिमेन बदलना, वेंडर बनाना आदि सभी कार्यों के लिए बार-बार बांधाबाजार जाना पड़ता है। जिससे शिक्षको को आर्थिक मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान होना पड़ता हैं।
इस संबंध में विकासखंड में कार्यरत संस्था प्रमुखों ने मोबाइल से फोन कर शिक्षक एलबी संवर्ग छत्तीसगढ़ एवं प्राथमिक प्रधान पाठक मंच को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए छुरिया विकासखंड मुख्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थानीय शाखा खोलने की मांग की थी। जिसको ध्यान में रखते हुए प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू ने बाधाबाजार आमाटोला बैंक ऑफ बड़ौदा के शाखा प्रबंधक को उपरोक्त संबंध में ज्ञापन सौंपा। तथा मांग किया है कि छुरिया विकासखंड मुख्यालय में बैंक ऑफ बड़ौदा का शाखा खोला जाए।

विभिन्न शिक्षक संघों के प्रतिनिधिगण एवं पदाधिकारी व सदस्यगण राजेंद्र लाडेकर, तिलक खांडे, नाथूराम सूर्यवंशी, तिलक मंडावी, ईश्वर लाल मंडावी, देशन पटेल, दिनेश कुमार गजेंद्र, जनक यदु, देव नारायण साहू, राजेश नेताम, सुदर्शन कोटरे सहित अनेको शिक्षकों ने विकासखंड मुख्यालय छुरिया में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्थानीय शाखा खोलने की मांग की है।

संपर्क करें
Call Now