दीक्षांत समारोह में गोदरीपारा चिरमिरी निवासी प्राची मिश्रा बैचलर ऑफ साइंस (हॉर्टिकल्चर )वर्ष 2021-22 में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से नवाजी गई …

Text Size:

नवम दीक्षांत समारोह में सम्मानित हुई प्राची मिश्रा

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वाधान में नवम दीक्षांत समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन की अध्यक्षता , मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ भूपेश बघेल,कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के पूर्व महानिदेशक त्रिलोचन महापात्रा ,कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की गरिमामयी उपस्थिति वर्ष 2015-16 से वर्ष 2021- 2022 तक के विद्यार्थियों को स्वर्ण ,रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।

इस दीक्षांत समारोह में गोदरीपारा चिरमिरी निवासी प्राची मिश्रा को बैचलर ऑफ साइंस (हॉर्टिकल्चर )वर्ष 2021-22 में उच्चतम अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से नवाजा गया ।प्राची प्राथमिक स्तर से ही प्रतिभावान छात्रा रही प्रारंभिक शिक्षा सुपर किड्स पब्लिक स्कूल गोदरी पारा से कक्षा आठवीं , मेरियाज हायर सेकेंडरी स्कूल चिरमिरी से कक्षा दसवीं (सी 0जी0 बोर्ड )में अपने स्कूल में अब्बल अंक प्राप्त कर आगे की पढ़ाई श्री चैतन्या इंस्टिट्यूट विशाखापट्टनम से 12वीं (सीबीएससी )83% अंक पाकर पास हुई। छत्तीसगढ़ पी ए टी प्रतियोगिता परीक्षा में प्रथम प्रयास पर ही सफल होकर पंडित किशोरीलाल हार्टीकल्चर अनुसंधान महाविद्यालय राजनंदगांव से बीएससी प्रथम वर्ष से चतुर्थ वर्ष तक लगातार उच्चतम अंक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ मैं अपना प्रथम स्थान सुनिश्चित किया।

प्राची के पिता शैलेंद्र कुमार मिश्रा पेशे से शिक्षक ,माता श्रीमती भारती मिश्रा गृहणी है।वर्तमान में प्राची उच्च शिक्षा इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रायपुर से फ्रूट साइंस से स्नातकोत्तर उपाधि हेतु अध्यनरत है।

संपर्क करें
Call Now