बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंग कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को दिनांक 31/03/2023 की मध्यरात्रि में नेपानगर के एस बी आई बैंक में डकैती डालने की योजना बनाने वाले तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस टीम द्वारा मगन सिंह पिता रूप सिंह सोलंकी जाति बारेला, उम्र 32, निवासी उताम्बी को गिरफ्तार किया गया है। नेपानगर पुलिस को 31.03.23 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई थी कि नेपानगर चांदनी रोड पर कुछ लोग एसबीआई बैंक में डकैती डालने की योजना बना रहे है।
तत्काल दबिश देकर डकैती की योजना को विफल करने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम बनाकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया गया। पुलिस टीम सादा वर्दी में तैयार हुई, खुफिया तंत्र को सक्रिय किया गया साथ ही सायबर सेल से तकनीकी जानकारियां इकट्ठा की गई। टीम ने मुखबिर के बताये गये स्थान पर दबिश दी। नेपानगर चांदनी रोड पर कुछ बदमाश बैठे दिखे जो एसबीआई बैंक में डकैती एवं लूट करने की योजना बना रहे थे । पुलिस टीम एक साथ दबिश देकर उन्हे पकड़ने दौड़ी तो बदमाश भागने लगे। दो आरोपियों को फोर्स की मदद से पकड़ा। उनका नाम पता पूछते उन्होने अपना नाम (1)नंदराम पिता शंकर बारेला, उम्र 32 निवासी दाहिंदा (2). किलर सिंह पिता रूपसिंग बारेला , उम्र 25 वर्ष निवासी उताम्बी को पकड़ लिया गया। बाकी के तीन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
पकड़े गए आरोपियों से कुल्हाड़ी व बांस का डंडा जप्त किया गया। पांचोंआरोपियों के विरूद्ध नेपानगर थाने परअपराध क्रमांक 139/2023 धारा 399,402 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध किया। आज तीसरे आरोपी मगन सिंह को गिरफ्तार किया गया है। मगन सिंह नवाड़ का पटेल है। नीमसेठी के जंगल की कटाई में कई नवाड़ पटेल सक्रिय है। उनमें मगन सिंह भी शामिल है। पुलिस ने जब मगन को गिरफ्तार किया उस समय भी वह अपने करीबन 50 साथियों के साथ जंगल की कटाई में लिप्त था। पुलिस के पहुंचने पर उसके साथी भाग खड़े हुए। पुलिस द्वारा मगन की पुलिस रिमांड ली जाकर विस्तार से पूछताछ की जाएगी। साथ ही पुलिस द्वारा डकैती योजना प्रकरण के दो फरार आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।