धूलकोट के केवड़िया फाल्या में पुलिस टीम पर हमला करने वाले 3 और आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। अब तक कुल 21 वन अतिक्रमणकारी आरोपीयों की हो चुकी है गिरफ्तारी।

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर एसपी श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतरसिंग कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में पुलिस ने धूलकोट के केवडिया फाल्या में आरोपियों की तलाश में गई। पुलिस टीम पर हमला करने वाले बचे हुए 3 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिनांक 04.04.2023 की सुबह केवड़ियां फाल्या में वन अतिक्रमणकारी आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया था। उक्त घटना पर आरोपियों के विरूद्ध थाना निम्बोला में अप क्र 133/2023 धारा – 147, 148, 149, 294, 341, 307, 353, 332 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। एसपी बुरहानपुर राहुल कुमार लोढ़ा ने गठित पुलिस टीम ने 13 आरोपीयों को घटना के दिन ही और 5 आरोपियों को बाद में गिरफ्तार कर लिया था। इस तरह 18 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी थी। प्रकरण के 3 आरोपियों सर्वश्री

(1)प्रीतेश पिता गोरेलाल बारेला उम्र 20 वर्ष (2) छोटेलाल पिता धनीलाल बारेला उम्र 19 वर्ष (3) धनीलाल पिता ज्ञान सिंह बारेला उम्र 50 वर्ष सभी निवासी केवड़िया खाली फाल्या धूलकोट को आज गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों की गिरफ़्तारी में थाना प्रभारी निंबोला एसआई हंस कुमार झिंझोरे, एएसआई कमलेश कुशवाह, धुलकोट चौकी प्रभारी एएसआई सुरेंद्र सिंह राजपूत, प्रआर प्रताप तोमर, प्रआर जितेन्द्र रावत, प्रआर खूम सिंग, प्रआर हल्के राम, प्रआर संतोष, प्रआर कोमल, आर. मनोज, आर. अनिल, सैनिक रघुनाथ, सैनिक विजय शंकर का सराहनीय कार्य रहा।

संपर्क करें
Call Now