बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)
पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं एसडीओपी नेपानगर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीमों द्वारा नेपानगर थाने से आरोपियों को छुड़ाकर ले जाने वाले प्रकरण सतत मेहनत करते हुए आरोपियों की लगातार गिरफ्तारियां की जा रही है। प्रकरण में आज 07 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दिनांक 07.04.23 की रात्रि में सीवल बाकडी आदि स्थानों के अतिक्रमणकारी बदमाश थाना नेपानगर से आरोपी हेमा मेघवाल सहित तीन लोगों को छुड़ाकर ले गए थे। आरोपियों के विरूद्ध थाना नेपानगर पर अपराध क्रमांक 148/23 धारा 307,147,148,149,365,353, 336,333,332,326,323,224,225,34 आईपीसी तथा धारा 3/4 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों ने लगातार दबिशें देकर धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए प्रकरण में 60 हजार के ईनामी बदमाश सुडिया समेत 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। आज 07 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार 07 आरोपीगण:
(1)अशोक पिता नंदराम बरेला उम्र 24 साल सीवल
(2). जग्गू पिता रतन बरेला उम्र 27 साल सीवल
(3). संजू पिता रूपसिंह भिलाला उम्र 35 साल सीवल
(4). कुवरसिंह पिता चूड़ामण बरेला उम्र 45 साल सीवल
(5). नाना पिता रतन बरेला उम्र 45 साल निवासी सीवल
(6). गोलू पिता रघण बरेला उम्र 26 साल सीवल
(7).बबलू पिता रूपसिंह भिलाला उम्र 32 साल निवासी ग्राम सीवल
प्रकरण में अब तक कुल 24 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। इनका योगदान रहा
कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपानगर एपी सिंह, एएसआई अजेश जैसवाल, प्रआर गुरदीप, प्रआर अजय वारुले, आर. सदाशिव, लालसिंग, गजेंद्र रावत, जितेंद्र सोलंकी, आर. मातादीन का सराहनीय कार्य रहा।