विकसित भारत ,विकसित छत्तीसगढ़ के तहत कल प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा लाभार्थियों से जुड़ेंगे पीएम मोदी : किरण सिंह देव

Text Size:

कल होने जा रहे विकसित भारत विकसित छत्तीसगढ़ के तहत आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जुड़ने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश के 90 विधानसभा में होगा जहां हर विधानसभा में 5 हजार से ज्यादा लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी सभी से वर्चुअल संवाद करेंगे एवं हजारों करोड़ों रुपए की सौगात भी छत्तीसगढ़ वासियों को देंगे। छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के उद्देश्य से रखे गए इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से भी शामिल होने की अपील की है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री संजय श्रीवास्तव ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा का कार्यक्रम सुभाष स्टेडियम में होगा जहां प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय भी मौजूद रहेंगे, वहां से उनका भाषण पूरे 90 विधानसभा में सुना जाएगा। वंही एमसीबी जिला के नागपुर के हनुमान मंदिर तथा खड़गँवा मे भी कार्यक्रम आयोजित होगा।

संपर्क करें
Call Now