पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि सीएम नीतीश कुमार ने उन्हे नमन किया. सीएम के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि आज की पीढ़ी को जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. जननायक को मानने वाले, उनके पदचिन्हों पर चलने वाले, उनकी विरासत पर दावा करने वाले, कर्पूरी को मसीहा मानने वाले सभी ने मिलकर जननायक को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया.
जननायक कर्पूरी ठाकुर की 35 वीं पुण्यतिथि बिहार-झारखंड के कई इलाकों में मनाई गई. पटना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में सीएम नीतीश ने श्रद्धांजलि दी. ये जननायक कर्पूरी ठाकुर की लोकप्रियता ही है कि देशभर में जननायक को मानने वाले उनकी जयंती मनाते हैं. सरल हृदय और राजनीति को जनसेवा की भावना के साथ जीने वाले कर्पूरी ठाकुर की विरासत यही रही कि आखिरी वक्त तक परिवार को देने के लिए उनके पास एक मकान तक नहीं था.
‘जननायक’ की जयंती
समस्तीपुर के पितौझिया गांव में कर्पूरी ठाकुर का जन्म
बिहार में दो बार सीएम और एक बार डिप्टी सीएम बने
बिहार के पहले गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने कर्पूरी ठाकुर
भारत छोड़ो आंदोलन के समय ढाई साल जेल में रहे
डिप्टी सीएम बनते ही अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म की
दशकों तक विपक्ष के नेता रहे कर्पूरी ठाकुर
1952 में पहली बार विधानसभा चुनाव जीते
दबे-कुचले वर्ग की आवाज बनकर उभरे
गैर- लाभकारी जमीन परमालगुजारी टैक्स को खत्म
नौकरियों में मुंगेरीलाल कमीशन किया लागू
गरीब, किसान के साथ साथ जनमानस की आवाज जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर संकल्प भी लोगों ने लिया. संकल्प जननायक के बताये रास्ते पर चलने का. बदलाव की इबारत लिखने वाले जननायक कर्पूरी ठाकुर को शत-शत नमन.
नेशन न्यूज़ से साभार