किसानों के साथ की धान रोपाई, अचानक सोनीपत पहुंचे राहुल गांधी,

Text Size:

रिपोर्ट नई दिल्ली/सैय्यद रागिब अली।

आज राहुल गांधी शिमला जाते वक्त अचानक रास्ते में सोनीपत मैं धान की रोपाई करते हुए किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने भी धान रोपाई की, उनका काफिला दिल्ली से शिमला की ओर जा रहा था रास्ते में खेतों को देखकर किसानों के बीच पहुंचकर उन्होंने भी उनके साथ अपना कुछ समय बिताया, महिला और पुरुष किसानों के साथ लंबी बातचीत की, लगातार राहुल गांधी का जिस तरह से लोगों के बीच में जा जाकर बात कर रहे हैं उनका यह तरीका लोगों को काफी भा रहा है। और धीरे-धीरे कांग्रेस पार्टी व उनके इस काम को देश में सराहा जा रहा है एक आम आदमी की तरह आम जनता के बीच में जा कर उनके कामों को जानना और समझना और उनकी तकलीफों के बारे में जानना उनसे बात करके उनकी बातों को सुनना यह सब तौर तरीकों से राहुल गांधी दिन-ब-दिन जनता के बीच संवाद कायम कर रहे हैं। इस तरह की राजनीति से उनको ख़ूब वाह वाही मिल रही है। मीडिया और सोशल मीडिया उनकी खूब वाह वाही भी की जा रही है, अभी कुछ समय पहले पंजाब की यात्रा पर जाते हुए ट्रक ड्राइवर से बातचीत हो या फिर करोल बाग के मोटर साइकिल मैकेनिक के साथ उनके फोटो आना उनका यह अंदाज लोगों को काफी भा रहा है, भारतीय जनता पार्टी भी उनके इस कार्य से पशोपेश में है कि किस इस रणनीति के तहत इसका जवाब दिया जाए के दिन बा दिन उनका ग्राफ बढ़ता जा रहा है और आने वाले 2024 के आम चुनाव में जनता का भारी समर्थन भी मिलता दिख रहा है लेकिन यह आने वाला समय ही बताएगा कि भारतीय राजनीति किस ओर करवट लेती है।

संपर्क करें
Call Now