रायपुर में अवैध कारोबार को खुला संरक्षण,गाँजा बेचते हुए कैमरे में कैद हुआ आरोपी देखें वीडियो,

Text Size:

अजीत कुमार सिंह

रायपुर में गांजा–सट्टा का जोर, चहुंओर…!

राजधानी। छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी रायपुर में गांजा और सट्टे का अवैध व्यापार जोर–शोर से अपने शबाब पर बेखौफ अंजाम दिया जा रहा है। एक ओर जहां लाखे नगर, हिंद स्पोर्टिंग मैदान के पास गांजा और सट्टे के अवैध कारोबार को सम्बंधित थाने का वरहस्त प्राप्त है वहीं दूसरी ओर आकाशवाणी के पास नहर से सटे रिक्त भूमि पर झोपड़ी तानकर सट्टा–पट्टी लिखने का काम बेखौफ–बिंदास जारी है।

बता दें कि आकाशवाणी के पास संचालित इस अवैधानिक कार्य को काली बाड़ी चौक में आठों काल बारहों महीना बेरोक टोक निर्बाध गति से चलाने वाला बड़ा खाईवाल रवि साहू को एक ऐसे पुलिसकर्मी का आशीर्वाद है जो है तो पुलिस मुख्यालय में पदस्थ मगर आज तक उसे वर्दी में किसी ने भी नहीं देखा और तो और इस वर्दीधारी को मुकेश गुप्ता के खास प्यादों में गिनती हुआ करती थीं। इस ठिकाने से अवगत करा दें कि, यहां गंजेडियो और सटोरियों का मेला लगा रहता है। देखने को तो यहां यह भी मिला की समूचे छत्तीसगढ़ में यह एक ऐसा स्थान है जहां टाइल्स लगे एक भव्य मकान में बकायदा काउंटर में गांजा की बिक्री होती है! देखिए वीडियो :

अब ज्यादा रोचक और मजेदार बात यह कि इस ठीहा में शहर के अमूमन सभी ईमानदार खाकी वाले पुलिसकर्मी भी हफ्ताखोरी करने तशरीफ फरमाते हैं ! और जिसका जीतना चौड़ा माथा उसको उतनी लंबी तिलक लगाकर विदाई दी जाती है। इस तिलक रस्म की अदायगी में एक युवक जिसका नाम अनिल, जो कि जगत ‘जीजा’ के नाम से जाना जाता है के अलावा अरुण और श्रवण सोनी का नाम प्रमुख रूप से लिया जाता है। इसके अलावा पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र अंतर्गत दत्तात्रय मंदिर इलाके में स्थित मजार के पास एक धर्मेंद्र नामक युवक का भी बोलबाला है कहा जा रहा है जिसके कर्मकांड का भी खुलासा अगली कड़ी में होने को है साथ ही रिंग रोड़ से लगे कुशालपुर में भी कोई राकू नामक व्यक्ति द्वारा सट्टे का ही व्यापार में शामिल होने की जानकारी मिल रही है। जिसका समाचार की अगली कड़ी में आप पाठकगणों को पढ़ने को मिल सकेगा।
क्रमशः …

संपर्क करें
Call Now