बुरहानपुर(इक़बाल अंसारी)
ऑल इण्डिया हज वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान खंडवा ने बताया कि मध्यप्रदेश यूनिट से जुड़े तमाम मेन, यूथ और लेडिज़ विंग के प्रदेश पदाधिकारियों, ज़िला अध्यक्ष व ज़िला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों सहित हज न्यूज़ बुलेटिन(व्हाट्सएप ग्रुप) का एक दिवसीय सम्मेलन हज़रत नजमुद्दीन शाह कलंदर सरकार, नालछा शरीफ ज़िला धार में आयोजित होगा।
जिसमें 10 जिलों के संरक्षक गण शरीक होंगे और 10 जिलों के अध्यक्षों का साफा बांधकर सम्मान किया जाएगा। इस परिसर में सोसायटी का *खिदमतगार इजलास* भी संपन्न होगा। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश यूनिट की पहली हज कांफ्रेंस 16 जुलाई 2016 को इसी स्थान पर हज वेलफेयर सोसाइटी का बीजारोपण किया गया था। इस स्थान पर लिए गए संकल्पों और निर्णय का परिणाम है कि हज वेलफेयर सोसाइटी एक वट वृक्ष का रूप धारण कर चुका है और भारत राष्ट्र के 25 राज्यों में हज सेवा का पुनीत कार्य सेवा भावना के साथ अपनी टीम के साथ निर्बाध रूप से संपन्न कर रही है।
संस्था के राष्ट्रीय महासचिव और इस सम्मेलन के संयोजक श्री सैय्यद रियाज़(धार) ने बताया कि आगामी 1 जनवरी 2022, दिन सनीचर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक यह सम्मेलन पूरी गरिमा, परंपरा और सम्मान के साथ आयोजित होगा। इस सम्मेलन में पुराने-नए मेम्बरों का आपस में एक दूसरे से परिचय (तार्रुफ़) होने के साथ साथ शिक्षा सहित भविष्य की योजनाओं और संकल्पों पर विचार-विमर्श होगा। ऑल इंडिया हज वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकीत ख़ान खंडवा ने अपील की है कि सोसायटी की मध्यप्रदेश यूनिट, व हज न्यूज़ बुलेटिन से जुड़े तमाम साथी इस सम्मेलन में शरीक होकर इसे सफल बनाएं। श्री मुकीत खान के अनुसार इस तरह के प्रोग्राम बड़ी मुश्किल से बनते हैं, कोरोना वबा की वजह से दूरियाँ और ज़्यादा बड़ गई थीं लिहाज़ा यह मौका हाथ से न जाने दें।