निगम कर्मचारियों के हड़ताल के समर्थन में पार्षद शिवांश जैन के आह्वावान पर कांग्रेस ने नगर निगम कार्यालय के बाहर किया धरना प्रदर्शन

Text Size:
एच.डी. मानिकपुरी

मंच से दिग्गज कांग्रेसी नेताओं ने जमकर की भाजपा सरकार की आलोचना

चिरमिरी । बकाया वेतन भुगतान सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर चिरमिरी नगर निगम के कर्मचारियों के हड़ताल के चौथे दिन कांग्रेस ने उनका समर्थन करते हुए निगम कार्यालय के सामने सोमवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया । जिसमें कांग्रेस के वक्ताओं ने मंच से जमकर भाजपा सरकार की आलोचना की और निगम कर्मचारियों के बकाया वेतन के जल्द भुगतान की मांग की ।
इस धरना प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए पार्षद शिवांश जैन ने बताया कि पिछले 6 महीना से नगर निगम के कर्मचारियों का वेतन नहीं मिल रहा है । इस कारण से कर्मचारी हड़ताल पर है और नगर निगम का शहर सरकार का कार्य में प्रभावित हो रहा है । कई बार कांग्रेस पार्षद शिवांश जैन के द्वारा शासन प्रशासन से ज्ञापन पत्राचार करने के बाद भी वेतन न मिलने के बाद सोमवार को नगर निगम के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया और अगर आगामी समय में वेतन भुगतान नहीं हुआ तो इस आंदोलन को और उग्र किया जाएगा ।
इस धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के एमसीबी जिला अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, चिरमिरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बलदेव दास, प्रदेश सचिव सुभाष कश्यप, चिरमिरी नगर पालिक निगम की सभापति गायत्री बिरहा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ओम प्रकाश गुप्ता, मंजीत सिंह, महिला कांग्रेस की नेत्री नीता डे, युवा नेता राहुल भाई पटेल, अशरफ अली, एमआईसी सदस्य रज्जाक खान, प्रदीप प्रधान, शहाबुद्दीन, सनी चौहथा, प्रताप चौहान, शिव महाराणा, उत्तम राय, मुकेश बिनकर, सुनील, अधिवक्ता शाहिद महमूद एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे ।

संपर्क करें
Call Now