लीनेस क्लब अंबिकापुर ग्रेटर का शपथ ग्रहण हर्ष उल्लास के साथ सम्पन्न |

Text Size:

क्लब में चुने गये :- अध्यक्ष-लीनेस सोफिया फिरदौसी ,सचिव-लीनेस रिजवाना शिरीन,कोषाध्यक्ष लीनेस-मैहेजबी अहमद

शमरोज खान सूरजपुर
सरगुजा लीनेस क्लब अंबिकापुर ग्रेटर का शपथ ग्रहण समारोह एवं ऑल इंडिया लीनेस क्लब का स्थापना दिवस लीनेस क्लब अंबिकापुर ग्रेटर द्वारा बड़े हर्ष और उल्लास के साथ होटल कमोदा विहार अंबिकापुर में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि लायन डॉक्टर जी डी सिंह एवं पीडीपी सुमन सिंह , तथा विशिष्ट अतिथि एरिया ऑफिसर ली सबलीन बाबरा थी। नए पीएसटी को शपथ ग्रहण शपथ अधिकारी डॉक्टर जी डी सिंह एवं पीडीपी सुमन सिंह ने दिलाई एवं उनके द्वारा लीनेस क्लब्स की मुख्य जानकारी दी गई। एरिया ऑफिसर ने क्लब अधिकारियों को उनके अधिकारियों के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में क्लब में शामिल हुए नए 20 सदस्य भी उपस्थित थे।क्लब द्वारा पूर्व अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया एवं सावन सुंदरी का भी कार्यक्रम मनाया गया। सावन सुंदरी का ताज ली मैहेजबी अहमद के सिर पर पीडीपी ली सुमन सिंह के कर कमलों से नवाजा गया। आए हुए सभी अतिथियों का क्लब के मुख्य एवं वरिष्ठ सदस्य ली प्रीत बाबरा द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भी दिए गए ।सभी क्लब मेंबर्स को भी लीनेस प्रीत बाबरा द्वारा उपहार दिए गए एवं अंत मे लीनेस तनुदीप बाबरा ने आए हुए अतिथियों एवं क्लब मेंबर्स का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।साथ ही साथ लीनेस क्लब अंबिकापुर ग्रेटर के नए कमेटी में अध्यक्ष –लीनेस सोफिया फिरदौसी ,सचिव –लीनेस रिजवाना शिरीन,कोषाध्यक्ष लीनेस– मैहेजबी अहमद को चुना गया| लीनेस रिज़वाना शिरीन के बताया की इस क्लब के माध्यम से महिलाओं के लिए कई रचनात्मक व सामाजिक कार्यक्रम किए जाने है जल्द ही क्लब के अन्य सदस्य क्लब की रणनीति के लिए बैठक कर आगे की रूपरेखा सुनिचित करेंगे। अगस्त माह में मातृत्व जागरूकता विश्व स्तनपान सप्ताह ,समाज में एक रूपता महिला समानता दिवस ,लिनैस ध्येय फ्रेंडशिप फैलोशिप विस्तार में मैत्री दिवस ,आज़ादी महोत्सव स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण ,मदर टेरेसा दिवस ,महिलाओं के बीच खेलों की प्रतियोगिता व पर्यावरण रक्षा सूत्र कारागार वृद्धाश्रम में रक्षा बन्धन जैसे कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया था। सारा कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

संपर्क करें
Call Now