राजनीति में आने से पहले लोग बड़े-बड़े दावा जरूर करते हैं कि हम जनता का कार्य ईमानदार रहते हुए निस्वार्थ भावना से करेंगे, लेकिन जैसे ही सत्ता और पद मिलती है तो बहुत कम ही लोग इस वचन का पालन कर पाते हैं अधिकांश लोग सत्ता के नशे में चूर होकर पैसा और रुतबा हासिल करने का लोगों का लक्ष्य बन जाता है ।
छोटे से छोटे निर्माण कार्यों से संबंधित शिलालेखों में जनप्रतिनिधि अपना नाम छपवाने से पीछे नहीं हटते अपनी पहचान को कायम रखने के लिए जनप्रतिनिधि गण विभिन्न अवसरों पर बड़े-बड़े होर्डिंग में अपना फोटो के साथ नाम छपवाने से भी नहीं चूकते हैं।
लेकिन हम आपको एक ऐसे वार्ड पार्षद से मिलवाने जा रहे हैं जो सिर्फ अपने काम के कारण इसलिए जाने जाते हैं क्योंकि वे दिन-रात निस्वार्थ भावना से वार्ड वासियों के सेवा में लगे रहते हैं/लगे रहना चाहते हैं।
ऐसा ही वार्ड पार्षद भारतीय जनता पार्टी से चुने गए चिरमिरी नगर निगम के अंतर्गत आने वाले भगत सिंह वार्ड क्रमांक 40 के पार्षद बीरबल साह का व्यक्तित्व है।
उनका व्यक्तिगत मानना है कि जनता के विकास के नाम पर होने वाले जो भी निर्माण कार्य है वह जनता को ही समर्पित है इसलिए वे किसी भी प्रकार के उनके अनुशंसा के द्वारा होने वाले वार्ड के किसी भी काम का श्रेय लेने के पीछे नही भागते और न ही काम के साथ लगने वाले भूमिपूजन या लोकार्पण के शिलालेखों में उनका या पूर्व के पार्षद उनकी पत्नी रमिता साह का नाम अंकित है।
कोरोना काल के समय उनके पत्नी रमिता साह और बीरबल साह जब किसी शासन प्रशासन का आदेश नहीं आया था तभी इस भयानक रोग से बचाव के लिए मास्क का निर्माण अपने घर में शुरू कर दिया था और विपक्षियों को साथ लेकर पहली बार घर-घर जाकर निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया जिसकी चहुओर भूरी भूरी प्रशंसा मिली थी।
भारतीय जनता पार्टी को चाहिए कि ऐसे ही पार्टी के प्रति वफादार, निष्ठावान, योग्य और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी युवा को उम्मीदवार के तौर पर नज़र रखे और जरूरत पड़ने पर उसे इस्तेमाल करे।
उनके विचारों और व्यक्तित्व को समझने के लिए अनेक सवालों के जवाबों को जानने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें…