महापौर कंचन जायसवाल ने एमसीबी कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से की मुलाकात, मंगल भवन व अन्य निर्माण कार्य मे एसईसीएल द्वारा लगाई जा रही स्टे को हटाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन

Text Size:

चिरमिरी । गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में मनेन्द्रगढ़- चिरमिरी- भरतपुर ज़िले के कलेक्टर डीं. राहुल वेंकट से चिरमिरी की महापौर कंचन जायसवाल ने सभापति गायत्री बिरहा व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ शिष्टाचार मुलाक़ात की।

मुलाकात के दौरान महापौर कंचन जायसवाल ने कलेक्टर के नाम पत्र सौंपा जिसमें कहा है कि चिरमिरी के डोमनहिल मेँ जन सुविधाओं के अनुरुप बन रहे निर्माणाधीन मंगल भवन को एसईसीएल प्रबंधन द्वारा स्टे (रोक) लगाया है, जबकि शासन के मंशानुरूप उक्त स्थल पर मंगल भवन कार्य स्वीकृत है । उन्होंने पत्र में आगे कहा कि निर्माणाधीन मंगल भवन के बगल में ही क्षत्रीय समाज का भवन बना हुआ है, ऐसे में मंगल भवन निर्माण कार्य में रोक लगाया जाना समझ से परे है । मंगल भवन के बनने से क्षेत्र के आमजनों को इसका लाभ मिल सकेगा, परन्तु एसईसीएल प्रबंधन द्वारा स्टे लगाने के कारण उक्त भवन निर्माण कार्य रुका हुआ है।

उन्होंने पत्र में आगे कहा है कि जन सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए निर्माणाधीन मंगल भवन एवं चिरमिरी के अन्य विकास कार्यों में एसईसीएल प्रबंधन चिरमिरी द्वारा लगाए गए स्टे को हटानेकी मांग की है।

इस दौरान चिरमिरी नगर पालिक निगम के एमआईसी सदस्य रज्जाक खान, शिवांश जैन, राय सिंह एवं साबिर खान मौजुद रहे।

संपर्क करें
Call Now