इधर उधर की बात छोड़ भूपेश जी बताए छत्तीसगढ़ के हालात इतने बदहाल क्यों है : साव।

Text Size:

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि कांग्रेस के शासनकाल में छत्तीसगढ़ के हालात दिनों-दिन दयनीय होते जा रहे हैं। प्रदेश सरकार अपने राज्य के हालात तो सुधार नहीं पा रही है, दूसरे राज्यों के मामलों में दखल देकर सियासी ड्रामा खेलने में मशगूल है। श्री साव ने कहा कि ऐसा एक भी सकारात्मक काम प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने पूरे शासनकाल में नहीं किया जिसे प्रदेश में विकास, बेहतर शिक्षा, शांति-व्यवस्था, सुरक्षा, बेहतर स्वास्थ्य के मोर्चे पर वह गिना सके।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अपने पूरे शासनकाल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग समाज के लोगों को अपने राजनीतिक दुराग्रह का शिकार बनाने का काम किया। किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं के साथ जिस तरह छल-प्रपंच करके वादाखिलाफी की गई, उसकी शायद ही कोई और मिसाल कहीं देखने को मिले। श्री साव ने कहा कि बेरोजगारी भत्ते के नाम पर तो युवाओं को ठगा ही गया, अपने हक की लड़ाई में न्याय नहीं मिल पाने की इन युवाओं की पीड़ा और समस्या पर भी प्रदेश सरकार ने ध्यान नहीं दिया फर्जी प्रमाणपत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे अफसरों-कर्मियों पर कांग्रेस सरकार ने पूरे शासनकाल में कोई कार्रवाई नहीं की और अंततः अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज के युवकों को अपनी मांग के लिए विधानसभा मार्ग पर पूर्ण नग्न होकर प्रदर्शन करने के लिए विवश होना पड़ा। प्रदेश सरकार बजाय इस घटना पर शर्म महसूस करने के आंदोलित युवाओं को अपराधी घोषित करने में लगी है। क्या सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वाले हर व्यक्ति को अपराधी माना जाएगा? श्री साव ने कहा कि नग्न प्रदर्शन की घटना से प्रदेश शर्मसार हुआ है जिसके लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ही पूरी तरह जिम्मेदार है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि प्रदेश भर में पिछले 5 वर्षों में कुल 39,267 बच्चों की मौत हो गई। उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने विधानसभा में अपने लिखित उत्तर में यह स्वीकार किया है। प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था और बच्चों की मौत पर भाजपा लगातार सवाल उठाती रही, लेकिन सरकार ने बच्चों की मौत के मामले को छिपाने का काम ही किया। यह मौतें स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार की लापरवाही का प्रमाण है। श्री साव ने कहा कि हर मोर्चे पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार की नाकामियों की लंबी सूची है और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर संवेदनहीनता की हदें पार करके फर्जी आँकड़ों के जरिए झूठी वाहवाही बटोरने में लगी हुई है। अपनी कार्यप्रणाली के चलते अब यह प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी चिंता और असहनीय बोझ बन कर रह गई है। भ्रष्टाचार, घोटालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ देने में अव्वल कांग्रेस की प्रदेश सरकार के तौर-तरीकों को देखकर विश्व समुदाय में छत्तीसगढ़ की नकारात्मक छवि बनी है। भारत में ऐसी नाकारा प्रदेश सरकार किसी और राज्य में देखने को नहीं मिलेगी। श्री साव ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव ऐसी निकम्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने और प्रदेश को कांग्रेस मुक्त बनाने का चुनाव होगा।

संपर्क करें
Call Now