खड़गवां। कांग्रेस राज में केवल लूट पाट, कोयला, शराब दलाली, पीएससी घोटाला, अवैध कारोबार की बाढ़ सी आ गई है । इस बार इस प्रदेश की भ्रष्ट कांग्रेस की सरकार और यहां के भ्रष्ट कांग्रेस विधायक को बदलने का मन यहां की जनता बना चुकी है।

Text Size:

उक्त बातें खड़गवां जनपद मैदान में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना एवं आमसभा में हजारों की संख्या में उपस्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। आमसभा को संबांधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमेशा ही गांव गरीब किसान की चिंता की है 1998 में अटल जी ने कहा था कि भारत गांवों का देश है और गांवों को शहरों से जोडने का काम 50 सालों में कांग्रेस सरकार ने नहीं किया।

अटल जी ने गांवों को शहरों से जोडने के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ किया। आज मै कहीं भी जाता हूं तो देखता हू कि गांव अब शहरों से जुड चुके है। लेकिन अटल जी की सरकार जाने के बाद 10 सालों तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का हाल बेहाल हो गया था। 2014 से मोदी सरकार आने के बाद सड़कों का जाल गांव गांव तक तेजी से फैला है जिससे गांवों को विकास के रास्ते में तेजी से आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी की भाजपा सरकार में ही छत्तीसगढ़ का चहुमुखी विकास 15 सालों में हो पाया है। लेकिन विगत साढ़े 4 वर्षों में भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश को पुनः बदहाल करने का काम किया है। आज गांवों में विकास कार्य ठप्प हो चुके है। कोई नया कार्य कांग्रेस की सरकार नहीं कर पा रही है। 2011 की सर्वे सुची के अनुसार गरीबों के मकान का निर्माण कराने केंद्र सरकार ने अनुमति प्रदान करी। लेकिन भूपेश सरकार ने गरीबों के आवास निर्माण के लिए कोई भी रूचि नही दिखाई। गरीबों को छत प्रदान करने की मोदी जी के महती योजना और गरीबों के साथ छल करने का काम भूपेश सरकार ने किया है।

जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घरों तक पेयजल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना की शुरूवात मोदी सरकार ने किया लेकिन दुर्भाग्य यह है कि भूपेश सरकार में जल जीवन मिशन का काम अत्यंत ही खराब स्थिति में है।

मै जनप्रतिनिधियों को कहना चाहता हूं नल जल योजना को 100 प्रतिशत होने पर ही हैंड ओव्हर करें । आधे अधूरे कामों को हैंड ओव्हर न होने दें। नल जल योजना में भी केवल लूट और लूट का खेल भूपेश राज में चल रहा है। मनरेगा के माध्यम से प्रत्येक गौठानों में 19 लाख रूपए के काम कराये गये। केंद्र के द्वारा दिये गये मनरेगा के पैसों का पूरी तरह से कांग्रेस राज में दुरूपयोग किया गया है। गौ माता के नाम पर इस परियोजना में जो घोटाला कांग्रेस सरकार ने किया है उसका पाप भी कांग्रेस को लगेगा। आज इस कांग्रेस की सरकार से भूपेश बघेल से प्रदेश की जनता को हिसाब लेना होगा, भूपेश सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है।

उन्होंने आगे कहा कि ये देश मोदी का आभार व्यक्त करती है, मोदी जी ने आज़ादी के बाद महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भरपूर प्रयास किया है । नरेंद्र मोदी का मानना है कि जब तक इस देश की आधी आबादी आगे नहीं बढ़ती है तब तक देश आगे नहीं बढ़ पाएगा । आजादी के बाद से जो महिलाओं की समस्या थी, कांग्रेस पार्टी ने उस पर 50 सालों तक कोई ध्यान नहीं दिया। इस देश का गरीब घर का बेटा जब प्रधानमंत्री बना तब उसने देश की महिलाओं अपनी मां को लकड़ी के चूल्हे में खाना बनाते हुए आंखों में आंसू देख उनके दर्द पीड़ा को समझा और मुफ्त में एलपीजी गैस सिलेंडर जुड़ी योजनाओं को उनके लिए मोदी जी की सरकार ने लाया और आज गरीब घर में भी लकड़ी के चुल्हे में नहीं गैस सिलेंडर की मदद से खाना बनते पूरा देश देख रहा है ।

करीब नौ करोड़ से ज़्यादा गरीब घरों में गैस सिलेंडर प्रदाय करवाया और अभी घोषणा भी की कि अभी तक और जितनी बहनों को एलपीजी गैस सिलेंडर नहीं मिला है उन्हें भी करीब 77 लाख एलपीजी गैस सिलेंडर प्रदाय करने का काम मोदी जी की सरकार करने जा रही है । देश में मोदी जी की सरकार ने गरीब ग्रामीणों एवं औरतों को खुले में शौच करने पर मजबूर उनकी समस्याओं को समझा जिसके बाद पूरे देश में मोदी जी की सरकार ने शौचालयों के निर्माण का कार्य कर जनता की समस्याओं को समाप्त किया ।

जहां गरीब लोगों के पास उनका अपना खुद का मकान नहीं था, लोगों के अपने घर के सपने को मोदी जी की सरकार ने साकार किया और प्रधानमंत्री आवास योजना से देश के करोड़ों गरीब जनता के इस सपने को साकार किया और आज लोगों के पास उनका खुद का मकान है जो‌ कि कांग्रेस की सरकार आज़ादी के बाद 60 सालों तक नहीं कर पाई थी और लोगों के सपनों का मात्र शोषण किया ।

वो भाजपा की सरकार ने कर दिखाया । इसी तरह देश की बहन बेटियों के लिए मोदी सरकार ने एक सफल अभियान चलाया और आज देश भर में बहन बेटियों को उच्च शिक्षा मिल रही है और देश की बेटियां पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन कर रही हैं, चाहे वो भारतीय सेना हो, चाहे चिकित्सा क्षेत्र हो, चाहे खेल कूद हो, चाहे जल सेना हो, आज देश की बेटियां हर जगह अपनी अलग पहचान बना रही हैं । किसी भी सरकार ने देश की बेटियों के लिए कभी नहीं सोचा मगर मोदी सरकार में बेटियों को आरक्षण मिला और देश की बेटियां आज सर्व जगत में देश का नाम ऊंचा कर रही हैं । जो काम आज़ादी के बाद से कांग्रेस सरकार नहीं कर पाई वो काम मोदी जी के सरकार ने कर दिखाया।

इस दौरान आमसभा को पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में बीते 9 सालों में चारो ओर विकास के कार्य हुये है। हमारे ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो यहां मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को सालाना 6 हजार रूपए सीधे उनके खाते में मिल रहे है। वहीं धान का समर्थन मुल्य केंद्र की मोदी सरकार ने 2200 रूपए क्विंटल होने से किसानों को उनके फसल उचित लाभ मिल पा रहा है। वहीं मोदी सरकार में छत्तीसगढ़ के आवास विहीन परिवारों के लिए मोदी सरकार द्वारा भेजे गये 16 लाख आवासों के निर्माण के लिए भूपेश सरकार ने अपने हिस्से का पैसा नहीं दिया। प्रदेश के भूपेश की गलत नीतियों के कारण हमारे क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश के लाखों लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित हो गये हैै।

जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री करोना काल में लोगों के भोजन की चिंता कर रहे थे, निःशुल्क चावल देने का काम किये। वहीं भूपेश सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिये जा रहे 5 किलो निःशुल्क चावल को आम जनता को न देकर ऑनलाईन शराब बेचने का काम किया।

वहीं हमारे क्षेत्र की बात करें तो चिरमिरी नगर निगम में कोरोना काल में सेनेटाईजर घोटाला कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड करने का काम किया गया। यहां के विधायक केवल अवैध करोबार को बढ़ावा देने में संलिप्त है और कहते है कि मैने कुछ गलत नहीं किया है ।

कुछ गलत किया हू तो चुनाव नहीं लडूंगा। मै विधायक जी को इस मंच के माध्यम से कहना चाहता हूं कि वे अपने कृत्यों से खुद समझ चुके है कि जनता उन्हे अब मौका नहीं देने वाली । इसीलिए अब वे इमोशनल बाते करके लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे है। अभी विधायक के बहुत सारे मामले सामने आने वाले है जिसका आभास उन्हे हो गया है। जल्द ही विधायक का कच्चा चिट्ठा आम जनता के सामने लाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेंगी।

आम सभा को जिलाध्यक्ष अनिल केसरवानी, जिला मंत्री अरुणोदय पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष रामलाल साहू के द्वारा भी संबोधित किया गया।

इस आमसभा में कोरिया जिलाध्य पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सोनमति उर्रे, महामंत्री रामलखन सिंह, वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष जनार्दन साहू, संजय सिंह, जिला मंत्री कीर्ति वासो, जिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा पटवा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशील सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश जायसवाल, धनंजय पाण्डेय, श्रीमती नीलम सालूजा, श्रीमती गौरी हथगेन, अभय जायसवाल, रामप्रताप, लखन लाल श्रीवास्तव, गोमती द्विवेदी, श्रीमती इंदू पनेरिया, श्रीमती कमला गढ़देवा, डमरू बेहरा, राजू नायक, बबलू शर्मा, मनोज जैन, श्रीमती मुनमुन जैन, श्रीमती प्रवीण सिंह, श्री राहुल सिंह, रमेश जायसवाल, धरमपाल सिंह, अरविंद अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, रघुनंदन यादव, मनीष खटिक, संजय गुप्ता, राजेंद्र दास, मनोज केशरवानी, चंदन सिंह सहित पदाधिकारी एवं हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपर्क करें
Call Now