जाकेश साहू सर्वसम्मति से प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित, छग प्राथमिक प्रधान पाठक मंच का हुआ गठन..

Text Size:

प्रदेशभर के वर्तमान एवं भावी प्राथमिक प्रधान पाठको के तेईस जिला प्रतिनिधियों सहित राज्यभर से सत्यासी ब्लाक एवं जिला सदस्यों की हुई गूगल मिट में ऑनलाइन बैठक..
प्राथमिक प्रधान पाठक मंच के प्रदेश कार्यकारिणी की जल्द की जाएगी घोषणा…

रायपुर //-राज्यभर के नवनियुक्त एवं भावी प्रधान पाठको ने गूगल मिट में ऑनलाइन बैठक कर प्रदेश के धाकड़ एवं तेजतर्रार कर्मचारी व शिक्षक नेता जाकेश साहू को सर्वसम्मति से निर्विरोध अपना प्रदेशाध्यक्ष चुन लिया।

यह बात उल्लेखनीय है इसी वर्ष लगभग सात माह पहले जनवरी में राज्य सरकार ने प्रदेश के हजारों सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग के हित में बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेशभर के खाली पड़े समस्त प्राथमिक शालाओं में पच्चीस हजार प्रधान पाठको की नियुक्ति करने का फैसला लिया था जिसमे सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को पदोन्नत करने का निर्णय लिया था।
सरकार के उक्त फैसले एवं न्यायालयीन बाधाएं दूर होने के बाद दुर्ग संभाग के सातों जिलों में प्राथमिक प्रधान पाठको के पदो पर पदोन्नति की प्रक्रिया लगभग पूर्ण हो चुकी है। दुर्ग संभाग में लगभग पांच हजार सहायक शिक्षक एलबी संवर्ग को प्राथमिक प्रधान पाठक बनने का अवसर प्राप्त हुआ है।

प्रदेश के अन्य चार संभागों सहित लगभग सभी जिलों में सहायक शिक्षक से प्राथमिक प्रधान पाठको के पदो पर पदोन्नति युद्ध स्तर पर जारी है। मुंगेली, सूरजपुर, नारायणपुर एवं कोरबा सहित अनेक जिलों में पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, बलौदाबाजार-भांटापारा जिला में पदोन्नति सूची जारी हो चुकी है, पदस्थापना काउंसलिंग के माध्यम से पूरी होगी।
प्राथमिक प्रधान पाठक मंच के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि आगामी दिनों में जल्द ही सभी तैंतीस जिलों एवं एक सौ छियालिस विकासखंडों में संगठन का जिला एवं ब्लाक अध्यक्ष की नियुक्ति की जाएगी।

गूगल मिट आनलाइन बैठक में रमेश तिर्की, भुवन मंडावी, सजीत राठौर, अमित देशमुख, भूखन पटेल, रंजीत साहू, विजयभूषण द्विवेदी, नोहर लाल देवांगन, निहारिका साहू, नेहा पांडे, विनीता साहू, अजय सिन्हा, भुवनेश्वर मंडावी, दरबान एक्का, नीतू रजक, देवनारायण कश्यप, हर्ष त्रिपाठी, रंजीता कोटरे, जानकी ठाकूर, निमेष दुग्गा, नारायण शेन, शंकर सारथी, अब्दुल वाहिद खान, असरफ सेख, गीता रजक, दुधनाग देवांगन, बाबूलाल गुप्ता, बैजनाथ यादव, बनवाली विश्वकर्मा, भोज सिन्हा, हेमराज साहू, गोविंद भगत, मंजुलता साहू, सुधीर प्रधान, महेंद्र गौतम, विष्णु दुबे, सलमान खान, राधेश्याम पांडे, प्रमोद कंवर, नीरा पाठक, खेमराज रजक, गिरधर साहू, कन्हैया सिंह, गिरधर लाल, जितेंद्र मंडावी, देवी कंवर, विजेता सिन्हा, महेश पाठक, प्रीतम साहू, मूरत सेठ, राजेश चतुर्वेदी, गौतम शर्मा सहित सत्यासी नवनियुक्त एवं भावी प्रधान पाठक जिला एवं ब्लाक प्रतिनिधियों तथा सदस्यों ने भाग लिया।

संपर्क करें
Call Now