फ़ोन-पे पर कैश बैक का लालच देकर 62,000/- रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले में सायबर सेल की कार्यवाही पर फरियादिया को वापस मिले 50,000/- रुपये।

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी) एस पी

बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में जिला सायबर सेल लोगों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाने हेतु जागरूकता बढ़ाने के साथ ही ऑन लाइन धोखाधड़ी की शिकायतों में त्वरित एवं सकारात्मक कार्यवाही करके फ्रॉड में गयी राशि वापिस करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

हॉल ही के एक प्रकरण में सायबर सेल ने एक फरियादिया के साथ हुए फ्रॉड में राशि रिफंड करवाई है। सिलमपुरा निवासी फरियादिया ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की थी कि उसे एक फ़ोन कॉल आया जिसमें कॉलर ने कहा कि आपका फ़ोन-पे नम्बर कम्पनी द्वारा सिलेक्ट किया गया है आपको एक स्पेशल कूपन कोड भेजा जा रहा है जिसको यूज़ करने पर आपको 3000 रुपये का कैश बेक मिलेगा।

फरियादिया द्वारा फ़ोन पे पर कूपन कोड डालने पर उसके खाते से चार बार में 24999, 24999, 4999, 6999 इस तरह कुल 62000 रुपये की राशि का ट्रांजेक्शन कर लिया गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा द्वारा सायबर सेल को त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। सायबर सेल टीम द्वारा फ्रॉड को वेरीफाई किया गया। वेरीफाई करते ज्ञात हुआ कि आरोपी द्वारा एयर-पे के माध्यम से राशि क्रेडिट की गयी।

सायबर सेल द्वारा एयर-पे नोडल से सम्पर्क कर ट्रांजेक्शन होल्ड करवाए गए। जिसमें दो ट्रांजेक्शन होल्ड करके 50000/- रुपये की राशि फरियादिया को वापिस करवाई गई। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल में पदस्थ आर. दुर्गेश, आर. मनोज, आर. सत्यपाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

उल्लेखनीय है कि जिला पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशन में बुरहानपुर पुलिस द्वारा लोगों को सायबर धोखाधड़ी के संबंध में लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्हें अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी, ओटीपी आदि किसी को नहीं बताने, प्रोमो-कोड, कूपन कोड, कैश बैक ऑफर के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी आदि से सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। इस सिलसिले में जागरूक रहकर ही ऑनलाइन फ्रॉड से बचा जा सकता है।

संपर्क करें
Call Now