अफ़सर अली
नए जिले में चिरिमिरी का नाम जोड़ने के साथ ही जिला मुख्यालय चिरिमिरी में बनाने की मांग को लेकर कल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की तैयारी
चिरिमिरी । 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छतीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा घोषित चार नए बने जिलो में चिरिमिरी का नाम नही होने से चिरिमिरी के लोगो मे तीखा आक्रोश है ।
“हम” सामाजिक संस्था के आह्वान पर कल बाजार बंद का आह्वान पर आज रविवार को सायं 4 बजे हल्दीबाड़ी के यातायात चौक में चिरिमिरी के राजनैतिक पार्टियों से जुड़े कई बड़े नेताओं के साथ ही व्यापारी, युवा, महिला व अन्य वर्ग के लोग जमा हुए और इस घटना को चिरिमिरी के साथ विश्वासघात बताते हुए कल सोमवार को बाजार बंद करने व कल से ही अनिश्चितकालीन क्रमिक धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया ।
इस खुले बैठक में शामिल लोगों ने बताया कि उनकी मांग नए जिले में चिरिमिरी का नाम जोड़ने के साथ ही जिला मुख्यालय चिरिमिरी में बनाने की रहेगी । जब तक इसकी कोई घोषणा शासन के स्तर पर नही होगी, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा ।