बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि के अवसर पर आप पार्टी और राजद ने संयुक्त रूप से 17 फरवरी को पदयात्रा निकाली. पदयात्रा झंडा मैदान से अंबेडकर चौक, कोलडीहा, कर्पूरी चौक होते हुए समाहरणालय तक निकाली गई. कर्पूरी चौक पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. पदयात्रा का मकसद कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग थी. समाहरणालय गेट पर पदयात्रा को संबोधित करते हुए आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कर्पूरी ठाकुर को लोकप्रिय नेता करार दिया. कहा कि वे स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक, राजनेता और बिहार के दो-दो बार मुख्यमंत्री रहे. भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के कारण उन्हें 26 महीने जेल की सजा दी गई. लोगों में ख्याति के कारण उन्हें जननायक की उपाधि दी गई. मुख्यमंत्री काल में उन्होंने वंचित वर्ग को आरक्षण देकर मिसाल पेश किया. पूरी जिंदगी जनता को समर्पित करने वाले इस नेता को आज तक भारत रत्न नहीं मिलना अफसोस की बात है. पदयात्रा को राजद जिला अध्यक्ष थानेश्वर ठाकुर ने भी संबोधित किया. पदयात्रा के बाद उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग की गई.
Lagatar.in se sabhar