जशपुरनगर : भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों उठा पटक का दौर निरंतर जारी है।भाजपा मंडल और युवा मोर्चा मनोरा, सोनक्यारी ने खुले तौर पर तीन प्रत्यासियों का विरोध कर नये फ्रेश चेहरे को प्रत्यासी बनाए जाने का मांग किया है,इनका कहना है कि यदि चुनाव ने फ्रेश और नया प्रत्यासी मैदान में उतरता है तो भारी मतों से जीत दिलाने की वे पूरी जिम्मेदारी उठाते हैं।
ज्ञात हो कि इन दिनों भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व निर्देशानुसार प्रवासी विधायक केदार हजरा जशपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों सहित सभी मंडलों में मतदाताओं का मन टटोलते हुवे कार्यकर्ताओं से योग्य प्रत्यासी हेतु लगातार राय मशवरा में जुटे हुवे हैं।प्रत्यासियों के नामों पर चर्चा और पार्टी के जीत के लिए रणनीति संबंधी सर्वे इनके द्वारा केंद्रीय नेतृत्व को सीधे भेजा जा रहा है।इस क्रम में प्रवासी विधायक केदार हजरा जशपुर के ग्रामीण क्षेत्र मनोरा मंडल पहुंचे जहां मनोरा मंडल और युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने विधायक केदार हजरा को ग्राउंड रिपोर्ट बताते हुवे खुले तौर पर तीन संभावित प्रत्याशियों के नामों का विरोध किया।इनके द्वारा भरे मीटिंग में कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2018 के चुनाव में जो गलतियां की हैं वे वही गलतियां दोहराना नहीं चाहते हैं।इस बार यहां फ्रेश और नए प्रत्यासी का मांग किया जा रहा हैं।यदि यहां नए और फ्रेश प्रत्यासी दिया जाता है तो वे जीत का सेहरा भारी अंतर से पहनाने पूरी ताकत झोंक देंगे,नए प्रत्यासियों से जीत सुनिश्चित का दावा करते हुवे भाजपा मंडल और युवा मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि पुराने घोड़े दौड़ाने से हार तय है,पुराने घोड़े में गणेश राम भगत और गोविंद राम भगत सहित श्रीमती रायमुनी भगत का खुला विरोध करते हुवे इन तीनो को प्रत्यासी नहीं बनाए जाने का खुला मांग भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने प्रवासी विधायक केदार हजरा से किया है।बैठक के दौरान गणेश राम भगत, गोविंद राम भगत और श्रीमती रायमुनी भगत के नामों का भारी विरोध भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा मोर्चा के लोगों द्वारा बैठक में किया गया है।