एमसीबी व कोरिया जिले के विकास कार्यों के लिए सांसद ज्योत्सना महंत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर सड़क निर्माण की मांग की…

Text Size:

रिपोर्ट – अंजन मुखर्जी, छत्तीसगढ़ ब्यूरो चीफ

आदरणीया श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत, सांसद कोरबा क्षेत्र ने कोरिया तथा एमसीवी जिला की द्रुत गति से विकास के लिए केन्द्रीय केबिनेट मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी को आवेदन प्रस्तुत किया।

आपको जानकारी हो कि दिनांक 11/01/2025 को माननीया श्रीमती ज्योत्स्ना चरणदास महंत जी ने केन्द्रीय सड़क,परिवहन तथा राजमार्ग मंत्रालय के कैबिनेट मंत्री माननीय श्री नितिन गडकरी जी को बिलासपुर से अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 130 को कटनी से गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 78 से जोड़ने के लिए 75 किलोमीटर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया है।

जिससे चोटियां से बैकुंठपुर तक राह पर आनेवाले सभी कोयला उद्योग तथा आदीवासी बहुल आम जनता की विकास में गति आएगी। वर्तमान में चिरमिरी कोयला क्षेत्र, रानी अटारी, विजयपुर तथा कोरिया जिला के कोयलांचल को कोरबा से जोड़ने का एकमात्र मार्ग यही है,जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने पर इस आदिवासी क्षेत्रों की चहुमुखी विकास होगी।अंत में उन्होंने नया साल की शुभकामनाएं भेजी है।

संपर्क करें
Call Now