देश में इमरजेंसी जैसा माहौल। राहुल गांधी की सदस्यता बहाल नहीं की तो सड़क से सदन तक करेंगे आंदोलन, कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष।

Text Size:

संकल्प सत्याग्रह में कांग्रेसियों ने तहसीलदार को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओ ने बुरहानपुर में गांधी चौक पर रविवार को महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने एक दिवसीय सत्याग्रह किया ।

जिला कांग्रेस कमेटी ने गांधी प्रतिमा के पास हाथ पर कालीपट्टी बांधकर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सत्याग्रह आंदोलन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक ने कहा भारतीय जनता पार्टी राहूल गांधी के विरूध्द झुठे निराधार आधारों पर भ्रामक प्रचार कर राहूल गांधी के व्दारा जो विचार व्यक्त नही किये गये है उक्त विचारो को तोड़ मरोड़ कर जहां पर भारतीय जनता पार्टी का शासन है ऐसे राज्य मे झुठा प्रकरण बनाकर बिना साक्ष्य के बिना सुनवाई का मौका दिये दो वर्ष के कारावास से दंडित किया है।

उक्त आदेश के विरूध्द वरिष्ठ न्यायालय में 30 दिन में अपील प्रस्तुत करने का अधिकार कानूनन प्राप्त होने के बावजूद उक्त अवधि व्यतीत होने के पूर्व ही संसद की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है। संभवतः संपूर्ण देश में राहूल गांधी के व्दारा निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा से भयमीत होकर लोकतंत्र की हत्या करते हुए उक्त आदेश न्याय पालिका के क्षेत्राधिकार में दखल देते हुए करवाया है। जहां वर्तमान मे कुल 10 सासंदो पर जिसमें से 6 भारतीय जनता पार्टी के सांसद है पर विभिन्न गंभीर प्रकरणो में सजा सुनाए जाने के बावजूद आज दिनांक तक उनकी सदस्यता समाप्त किये जाने के संबंध में कोई कार्यवाही नही की गई है।

वहीं अपील अवधि व्यतीत होने के पूर्व ही राहूल गांधी की सदस्यता समाप्त कर भारतीय जनता पार्टी के व्दारा लोकतंत्र की हत्या की गई है। भारतीय संविधान के अनुसार किसी भी पक्ष को बिना सुने दंडित नहीं किया जा सकता। वहीं सुनवाई का मौक़ा दिये बिना राहूल गांधी को दंडित किया है। भारतीय जनता पार्टी राहूल गांधी की ख्याति प्रतिष्ठा से भयभीत है। वे जानती है कि राहूल गांधी के व्दारा आगामी लोक सभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के व्दारा किये गये घोटालो का भंडाफोड किया जावेगा।

जिससे बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी की ओर से कदम उठाया है। सत्यागृह आंदोलन के दौरान कांग्रेस नेता इंद्रसेन देशमुख, प्रवीण टैंभूरने, अधिवक्ता विनय शाह, डॉक्टर फरीद क़ाज़ी, आरती लांडे, के.डी.पटेल, एडवोकेट इदरीस खान, सरिता राजेश भगत, कैलाश यावतकर,नूर क़ाज़ी, सतीश अग्रवाल, मोहमद मर्चेंट, एडवोकेट रजनी चौहान,सुखलाल महाजन ने मोदी सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेस नेता राकेश खत्री ने ज्ञापन का वाचन किया। कार्यक्रम का संचालन शेख रूस्तम ने संचालन किया | कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसियों ने रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम,देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों जैसे भजन गाकर सत्या ग्रह आंदोलन किया।

ये रहे उपस्थित

प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद क़ाज़ी, विधायक ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया,पूर्व विधायक रविन्द्र महाजन, नफीस मंशा खान, सलीम भाई कॉटनवाला, बंटी शर्मा, सतीश अग्रवाल, रामभाई लांडे, पार्षद किशोर देशमुख, पार्षद मीना विनोद मोरे, मुज्जू मीर, आरिफ खान, ज़हीर अब्बास मोमिन, हफीज़ मंसूरी, सरिता राजेश भगत, एडवोकेट आसिफ उद्दीन जे शेख़, एडवोकेट रजनी चौहान, मंगला देशमुख, तस्नीम मोहम्मद मर्चेंट,निर्मला जावरकर, रईस फ्रूटवाला, आरिफ मेकेनिक, शारदा बाई, रोहिणी देशमुख, बबिता देशमुख, बबिता सस्कले, प्रतिभा लांडे, डॉक्टर फरीद क़ाज़ी, सुखलाल महाजन, अभय चौधरी, सिद्धांत व्यास, आशीष भगत, शहजाद नूर, शिवकुमार कुशवाहा, अरुण जोशी,डॉ रिजवान, वसीम कुरैशी, शेख अनीस, शेख असलम,मयूर सांखला,आदि उपस्थित रहे |

संपर्क करें
Call Now