नाबालिक स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की मांग

Text Size:

बुरहानपुर (इक़बाल अंसारी)

बुरहानपुर के शनि मंदिर के पास स्थित शासकीय कन्या उमावि में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा कुमारी शबनम (14) पिता मुशरत अली, निवासी किला रोड, खैराती बाज़ार, बुरहानपुर द्वारा थाना सिटी कोतवाली बुरहानपुर में दिनांक 01/04/2023 को एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई थी जिसमें थाना सिटी कोतवाली बुरहानपुर द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर उसकी पहचान भी सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से की गई है। घटना के बाद से हालांकि आरोपी फरार है। इस प्रकरण में एफआईआर दर्ज करवाने में पार्षद सैयद इसहाक अली, सामाजिक कार्यकर्ता उज़ैर नक्काश, सामाजिक कार्यकर्ता नौशाद अली अंसारी सहित इनकी टीम के अनेक लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। सामाजिक कार्यकर्ता नौशाद अली अंसारी ने बताया कि छेड़छाड़ मामले में बालिका एवं उसके अभिभावकों को साथ लेकर सोमवार को वे पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर से भेंट करेंगे।

संपर्क करें
Call Now